शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. irctc website down online rail ticket booking not available
Last Modified: गुरुवार, 26 दिसंबर 2024 (20:26 IST)

IRCTC की वेबसाइट डाउन होने से लोग होते रहे परेशान, सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास

IRCTC की वेबसाइट डाउन होने से लोग होते रहे परेशान, सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास - irctc website down online rail ticket booking not available
IRCTC की वेबसाइट डाउन होने से एक बार फिर लोग परेशान होते रहे। वेबसाइट पर खोलने पर मैसेज मिल रहा था। इसमें मेंटेनेंस के चलते वेबसाइट बंद है। हालांकि चौंकानी वाली बात ये है कि 11 बजे तत्काल टिकट की बुकिंग होती है तो कुछ मिनट पहले वेबसाइट के साथ ऐसा क्या हुआ कि वेबसाइट DOWN करने की आवश्कता आ गई। हालांकि कुछ ही देर बाद वेबसाइट शुरू तो हो गई लेकिन लॉग इन करने में परेशानी आ रही थी। अधिकारिक तौर पर इसको लेकर अभी तक कोई बयान भी जारी नहीं किया गया है।
वेबसाइट लगभग सुबह 10.20 के बाद अनुपलब्ध हो गई और फिर 10 बाजार 40 मिनट के आसपास लाइव हो गई लेकिन इसके बाद भी लॉग इन करने में समस्या आ रही थी। इसके कुछ देर बाद ही फिर से वेबसाइट Down हुई थी। भारत के कई शहरों से आउटेज की शिकायतें इंटरनेट पर वायरल हुईं।
 
दिसंबर में दूसरी बार हुई डाउन : IRCTC की वेबसाइट यह दिसंबर में दूसरी बार है जब IRCTC की वेबसाइट डाउन हुई है। इससे हजारों यात्रियों की टिकट बुकिंग प्रभावित हुई। इससे पहले 9 दिसंबर को भी डाउन हो गई थी। IRCTC ने इसका कारण मेंटेनेंस को बताया था। IRCTC ने बताया था कि 9 दिसंबर शाम 4 से 10 दिसंबर शाम 4 बजे तक नया रजिस्ट्रेशन, लॉग इन पासवर्ड में बदलाव और प्रोफाइल पासवर्ड को अपडेट नहीं किया जा सकेगा। इनपुट एजेंसियां
ये भी पढ़ें
MP के मंत्री उदय प्रताप बोले- मैं 500 शिक्षकों को जानता हूं जो स्कूल नहीं जाते