• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. Board exam 2021: शिक्षकों के साथ शिक्षामंत्री निशंक का संवाद अब 22 दिसंबर को
Written By
Last Updated : गुरुवार, 17 दिसंबर 2020 (20:05 IST)

Board exam 2021: शिक्षकों के साथ शिक्षामंत्री निशंक का संवाद अब 22 दिसंबर को

Ramesh Pokhriyal Nishank | Board exam 2021: शिक्षकों के साथ शिक्षामंत्री निशंक का संवाद अब 22 दिसंबर को
नई दिल्ली। अगले वर्ष होने वाली बोर्ड परीक्षा के आयोजन के बारे में शिक्षकों के साथ शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक का संवाद अब 22 दिसंबर को होगा। निशंक ने गुरुवार को यह जानकारी देते शिक्षकों को संबोधित अपने ट्वीट में कहा कि मैं आपके साथ 22 दिसंबर को अपराह्न 4 बजे सार्थक वार्ता को लेकर आशान्वित हूं। इससे पहले यह संवाद 17 दिसंबर को होना था।
केंद्रीय शिक्षामंत्री ने आगामी बोर्ड परीक्षा आयोजित करने को लेकर 10 दिसंबर को छात्रों के साथ उनकी विभिन्न चिंताओं एवं सवालों पर चर्चा की थी। निशंक ने कहा था कि 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तिथि के बारे में निर्णय करने के लिए विभिन्न पक्षकारों के साथ चर्चा प्रगति पर है और जल्द ही उनके सुझावों के आधार पर इसकी घोषणा की जाएगी।
 
इससे पहले बुधवार को केंद्रीय शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बताया था कि जेईई-मेंस परीक्षा साल में 4 बार आयोजित होगी और पहले सत्र में इसका आयोजन 23 से 26 फरवरी 2021 तक होगा। निशंक ने डिजिटल माध्यम से इसकी जानकारी देते हुए कहा था कि जेईई मेंस परीक्षा का आयोजन साल में 4 बार होगा। यह परीक्षा 4 सत्रों में फरवरी, मार्च, अप्रैल और मई में आयोजित होगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों को लिखी 8 पेज की चिट्ठी, दिए ये 8 आश्वासन