जून में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानिए कब कहां रहेगी छुट्टी
नई दिल्ली। जून के 30 दिनों में 12 दिन बैंकों में अवकाश रहेगा। इनमें से 6 दिन साप्ताहिक अवकाश सभी जगह छुट्टी रहेगी। शेष 6 दिन त्योहारों की वजह से अलग अलग राज्यों में अलग-अलग बैंक बंद रहेंगे। अत: अगर आपको बैंक में कोई काम है तो आप छुट्टियों की लिस्ट देखकर ही वहां जाए।
जून, 2022 में बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट :
2 जून, महाराणा प्रताप जयंती पर हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और तेलंगाना में बैंक रहेंगे बंद।
3 जून: श्री गुरु अर्जुन देव जी की शहादत दिवस, पंजाब में बैंक बंद रहेंगे।
5 जून, रविवार
11 जून, दूसरा शनिवार
12 जून, रविवार
14 जून: पहिली राजा/संत गुरु कबीर जयंती पर उड़ीसा, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा समेत पंजाब में बैंक पूरी तरह बंद रहेंगे।
15 जून, वाईएमए दिवस, गुरु हरगोबिंद जयंती, रज संक्रांति पर मिजोरम, भुवनेश्वर, जम्मू और कश्मीर में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
19 जून, रविवार
22 जून: खारची पूजा पर त्रिपुरा में बैंक बंद रहेंगे।
25 जून, चौथा शनिवार
26 जून, रविवार
30 जून को रेमना नी के कारण मिजोरम में बैंकों की छुट्टी रहेगी।