US Election: चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में कमला हैरिस बोलीं, लोग इतिहास बदलने के लिए तैयार
हैरिस ने मिशिगन के डेट्रॉयट स्थित एक चर्च में अपने भाषण में कहा कि जब मैं अपने खूबसूरत देश में एक राज्य से दूसरे राज्य और एक चर्च से दूसरे चर्च की यात्रा करती हूं तो मेरे मन को काफी सुकून मिलता है। मैं एक ऐसा राष्ट्र देखती हूं, जो नफरत और भेदभाव को खत्म करने और देश को आगे बढ़ाने के लिए नया मार्ग तैयार के वास्ते दृढ़ संकल्पित है।
ALSO READ: यूरोप क्यों चाहता है कि कमला हैरिस जीतें अमेरिकी चुनाव
लोग इतिहास बदलने के लिए तैयार हैं : हैरिस ने कहा कि अपने प्रचार अभियान के दौरान उन्होंने देखा कि तथाकथित 'रेड स्टेट' (जहां मुख्य मतदाता एकतरफा रिपब्लिकन पार्टी को वोट देते हैं) और तथाकथित 'ब्लू स्टेट' (जहां मुख्य मतदाता एकतरफा डेमोक्रेटिक पार्टी को वोट देते हैं) के लोग इतिहास को बदलने के लिए तैयार हैं।
अपने प्रचार अभियान के अंतिम चरण में हैरिस ने कहा कि मैं देखती हूं कि हमारे यहां युवा पीढ़ी, युवा नेताओं की संख्या अच्छी-खासी है। यह देखकर आपको प्रेरणा मिलेगी कि वे किस तरह बदलाव के लिए एकजुट हो रहे हैं। मुझे इस पीढ़ी के बारे में जो बात पसंद है, वह यह है कि वे हमेशा उत्सुक रहते हैं। जब मैं अपने देश की यात्रा करती हूं तो मैं देखती हूं कि जो पड़ोसी कभी एक-दूसरे के लिए अजनबी थे, वे अब एक दूसरे की मदद कर रहे हैं।
ALSO READ: हर दूसरी दिवाली पर भारत आती थीं कमला हैरिस, इस तरह याद किया बचपन
उन्होंने यह भी कहा कि कुछ लोग भेदभाव को बढ़ाना चाहते हैं, नफरत फैलाना चाहते हैं, भय फैलाना चाहते हैं और अराजकता पैदा करना चाहते हैं लेकिन हमारे देश में यह चीज (लोगों की एकजुटता) दलीय राजनीति से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta