US election : जो बिडेन को बढ़त, विदेश मंत्रालय ने कहा- भारत-अमेरिका संबंधों को मिला मजबूत द्विदलीय समर्थन
नई दिल्ली। भारत ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिका में दोनों देशों के बीच वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को बहुत मजबूत द्विदलीय समर्थन हासिल है और उम्मीद है कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव परिणामों से द्विपक्षीय संबंध प्रभावित नहीं होंगे।
अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम अभी घोषित नहीं हुए हैं और दुनिया इन परिणामों का इंतजार कर रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के परिणामों का भारत-अमेरिका संबंधों पर पड़ने वाले प्रभाव के संबंध में पूछे गए सवालों के जवाब में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने एक ऑनलाइन मीडिया ब्रीफिंग में कहा, हम भी चुनाव परिणामों का इंतजार कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, व्यापक रणनीतिक (भारत-अमेरिका) साझेदारी को अमेरिका में मजबूत द्विदलीय समर्थन मिला है और संबंधों का स्तर बढ़ा है और मजबूत हुआ है। प्रवक्ता ने कहा, भारत अमेरिका संबंध मजबूत नींव पर खड़े हुए हैं। हरसंभव क्षेत्र में रणनीतिक से लेकर रक्षा तक, निवेश से लेकर व्यापार तक हमारे संबंध मजबूत है।(भाषा)