BJP में इस्तीफों की झड़ी, NCP चीफ शरद पवार ने बताया और कितने नेता छोड़ेंगे पार्टी !
उत्तरप्रदेश चुनाव में भाजपा में इस्तीफों की झड़ी लगी है। योगी सरकार के मंत्री और विधायक धड़ाधड़ इस्तीफे दे रहे हैं। इस्तीफों की इस झड़ी पर शरद पवार ने तंज किया है।
शरद पवार ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा है कि ऐसा कोई दिन नहीं गुजरता कि भाजपा का कोई नेता पार्टी न छोड़े। पवार ने ट्वीट कर कहा कि उदाहरण के लिए यूपी को ही लीजिए, यहां 13 विधायक दूसरी पार्टी में शामिल होने के लिए भाजपा छोड़ रहे हैं। शरद पवार ने कहा कि मुझे पता चला है कि आज ही भाजपा के 4 विधायक पार्टी छोड़ रहे हैं।
इससे पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार का कहा था कि आने वाले दिनों में बीजेपी के 13 और लोग सपा के खेमे में शामिल हो जाएंगे। पवार का कहना है कि यह परिवर्तन की हवा है। लोगों का भाजपा से विश्वास उठ चुका है इसलिए वे अब बदलाव चाहते हैं। इसके अतिरिक्त पार्टी के नेता भी भाजपा से खुश नहीं हैं। यही वजह है कि वे पार्टी का साथ छोड़ रहे हैं। जल्द ही भाजपा को एक और झटका लगेगा, भाजपा के 13 नेता सपा में शामिल होंगे।