• Webdunia Deals
  1. चुनाव 2022
  2. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022
  3. न्यूज: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022
  4. CM Yogi shares picture of PM Modi
Written By
Last Updated : मंगलवार, 21 दिसंबर 2021 (18:32 IST)

CM योगी ने शेयर की पीएम मोदी के साथ तस्वीर, कविता के जरिए कही बड़ी बात

CM योगी ने शेयर की पीएम मोदी के साथ तस्वीर, कविता के जरिए कही बड़ी बात - CM Yogi shares picture of PM Modi
लखनऊ। उत्तरप्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक तस्वीर शेयर की। साथ में उन्होंने एक कविता भी लिखी है।
 
मोदी द्वारा कू पर किए गए एक पोस्ट में पीएम मोदी योगी आदित्यनाथ के गले में हाथ डाले कुछ समझाते हुए नजर आ रहे हैं। साथ में योगी ने एक कविता भी शेयर की है। हम निकल पड़े हैं प्रण करके, अपना तन-मन अर्पण करके, जिद है एक सूर्य उगाना है, अम्बर से ऊँचा जाना है, एक भारत नया बनाना है।
 
देखते ही देखते योगी की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। पीएम मोदी और सीएम योगी के समर्थक जमकर इन दोनों राजनीतिक दिग्गजों की सराहना कर रहे हैं।.
 
इस पर पवन कुमार भावसार ने कू कर कहा, ईश्वर से यही प्रार्थना करते हैं कि आप इस प्रकार से आगे बढ़ते रहे। हम सब एक साथ आप के साथ है। जय श्री राम जय हिन्द जय भारत वंदेमातरम।