UP चुनाव से पहले रणनीति बनाने में जुटी भाजपा, बड़ी बैठक का आयोजन, जेपी नड्डा हुए शामिल
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने चुनावी बिगुल बजा दिया है। इसको लेकर उत्तर प्रदेश के भाजपा सांसद दिल्ली में पार्टी प्रमुख जेपी नड्डा से मुताकात करेंगे। इस बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा होगी।
बुधवार और गुरुवार दो दिनों तक चलने वाली इस बैठक में उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा की जाएगी। इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ उनके दो डिप्टी दिनेश शर्मा और केशव प्रसाद मौर्य भी बैठक में मौजूद रहेंगे।
बैठक में सांसदों को अपने क्षेत्र के लोगों को राज्य और केंद्र सरकार दोनों द्वारा किए गए कार्यों से अवगत कराने के लिए भी कहा जा सकता है। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में होने वाले हैं। भाजपा ने 2017 के विधानसभा चुनावों में राज्य में सत्ता में वापसी की थी।