गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2022
  2. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022
  3. न्यूज: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022
  4. Akhilesh Yadav said, if the SP government is formed, the poor will get free treatment
Written By
Last Modified: शनिवार, 27 नवंबर 2021 (16:49 IST)

सपा की सरकार बनने पर गरीबों का होगा मुफ्त इलाज, पेंशन तीन गुना : अखिलेश यादव

सपा की सरकार बनने पर गरीबों का होगा मुफ्त इलाज, पेंशन तीन गुना : अखिलेश यादव - Akhilesh Yadav said, if the SP government is formed, the poor will get free treatment
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर ग़रीबों का मुफ़्त इलाज करने तथा वृद्धा और विधवा पेंशन तीन गुना किए जाने का वादा करते हुए सपा प्रमुख और प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को कहा कि जनता अब भाजपा का सफ़ाया कर देगी।

सपा प्रमुख ने शनिवार को हरदोई के संडीला में महाराज सल्‍हीय अर्कवंशी के 15वें मूर्ति स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर गरीबों, दलितों, पिछड़ों और किसानों के हक में कार्य होगा।

अखिलेश ने कहा कि हम अभी कोई योजना नहीं बताएंगे, क्योंकि भाजपा के लोग इसकी नक़ल कर लेंगे। उन्होंने वृद्धा और विधवा पेंशन का नाम लिए बिना कहा, हमारी माताओं और बहनों को अभी पांच सौ रुपए मिलते हैं लेकिन इस महंगाई में वह बहुत कम है, सरकार बनी तो तीन गुना रक़म दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि भाजपा के लोगों ने लाखों नौकरी देने का वादा किया और कितनी नौकरी दी आप सब जानते हैं। उन्होंने कहा बिजली इसलिए महंगी हो गई क्‍योंकि बिजली उत्पादन का कोई कारख़ाना नहीं खुला। उन्होंने भाजपा पर अपनी सरकार में किए गए कार्यों की नक़ल का आरोप लगाया।

यादव ने कहा, समाजवादी पार्टी सभी रंगों को जोड़कर गुलदस्ता बना रही है तो एक रंग वाली भाजपा परेशान हो गई है। उन्होंने दावा किया कि इस बार उत्तर प्रदेश से भाजपा का सफ़ाया होने जा रहा है।

भाजपा के सहयोगी रह चुके सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने अपने संबोधन में आई हुई भीड़ का आह्वान करते हुए कहा कि अखिलेश यादव के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की सरकार बनाओ घरेलू बिजली बिल माफ करा दिए जाएंगे। आगामी विधानसभा चुनाव में सपा के साथ गठबंधन कर चुके राजभर ने कहा कि दुनिया में अगर कहीं झूठ बोलने वाले नेता मिलेंगे तो भाजपा में मिलेंगे।

पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा के साथ गठबंधन करने वाले राजभर ने कहा कि उप चुनावों में भाजपा हार गई तो पेट्रोल- डीज़ल का दाम कम हो गया और इस बार उत्तर प्रदेश में भाजपा को हरा दीजिए तो पेट्रोल-डीज़ल का दाम आधा हो जाएगा।(भाषा)
ये भी पढ़ें
UP को न बुआ चाहिए, न बबुआ, सिर्फ बाबा चाहिए