शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. विधानसभा चुनाव 2017
  3. उत्तरप्रदेश
  4. UP elections Basti district
Written By संदीप श्रीवास्तव

बस्ती की पांचों विधानसभा सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला

बस्ती की पांचों विधानसभा सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला - UP elections Basti district
उत्तरप्रदेश के पूर्वांचल जिलों में बस्ती जिले, जो कि दलित व पिछड़ी जाति बाहुल्य क्षेत्र है और  इसमें 5 विधानसभा हैं, में भी 27 फरवरी को 5वें चरण में मतदान होगा जिस पर त्रिकोणात्मक  मुकाबला देखने को मिल रहा है।
 
जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 18 लाख 10 हजार 136 है एवं 58 प्रत्याशी चुनाव मैदान  में हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में 2-2 सीट सपा व बसपा को व 1 सीट कांग्रेस के हाथ लगी  थी। 
 
इस बार के विधानसभा चुनाव में जिले की पांचों विधानसभाओं में सीधे तौर पर मुकाबला सपा,  भाजपा व बसपा में ही है। मुकाबला त्रिकोणात्मक है, साथ ही हरैया विधानसभा सीट से प्रदेश  सरकार के कैबिनेट मंत्री राजकिशोर सिंह की भी प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। मतदाता किसे चुनता  है, ये तो समय बताएगा।
ये भी पढ़ें
सपा के बागी कहीं पार्टी को ग्रहण न लगा दें?