• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. विधानसभा चुनाव 2017
  3. उत्तरप्रदेश
  4. PM Modi in Hardoi
Written By
Last Modified: हरदोई , गुरुवार, 16 फ़रवरी 2017 (15:20 IST)

मोदी बोले, मैं गोद लिया हूं तो क्या, यूपी मेरा माई-बाप...

PM Modi in Hardoi
हरदोई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को हरदोई में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मैं यूपी से सांसद बना और यहां पर मिली जीत से देश को स्थाई सरकार मिली और गरीब मां का बेटा पीएम बना। उन्होंने कहा कि यूपी ने मुझे गोद लिया है। यूपी मेरा माई-बाप है। मैं माई-बाप को नहीं छोड़ूगा। मैं भले ही गोद लिया हूं, लेकिन यूपी की चिंता है।
 
उन्होंने कहा कि आखिर क्या कारण है कि यूपी से गरीबी जाने का नाम नहीं ले रही है। यहां संसाधनों, संकल्प आदि की कोई कमी नहीं है। कमी बस यहां के सरकारों के इरादों की है। फिर चाहे कांग्रेस, सपा, बसपा हो, पूरे यूपी का विकास कैसे हो, इस पर कभी सोचा नहीं गया। जो भी आया अपने वोटबैंक को संभालने में लगा रहा। यहां बसपा, सपा और कांग्रेस को मुक्त किए बिना यूपी का भाग्य नहीं बदलेगा।
 
उन्होंने कहा कि किसी राजनीतिक दल का कार्यालय क्या थाना हो सकता है? यहां थानेदार को शिकायत दर्ज करने से पहले वहां सपा के कार्यकर्ता से पूछना पड़ता है कि शिकायत दर्ज करूं या नहीं। उन्होंने कहा कि हमारे देश में राजनीतिक हत्याएं होती हैं, उनमें से सबसे ज्यादा जिस प्रदेश में राजनीतिक हत्याएं होती हैं उस प्रदेश का नाम उत्तर प्रदेश है। ये उनका काम नहीं, कारनामा बोलता है। उन्होंने कहा कि सबसे अधिक गैंगरेप की घटनाएं भी यूपी में होती है। मैं यूपी सरकार से पूछना चाहता हूं कि आप परिवार वाले हो, क्या आपको यूपी अपना परिवार नहीं लगता है। 
 
पीएम मोदी ने कहा कि वैज्ञानिकों ने कल इतिहास बनाया है। उन्होंने कहा कि दुनिया के हर अखबार टीवी ने भारत के इसरो के वैज्ञानिकों की तारीफ की। पीएम ने कहा कि देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के सभी प्रयास कर रहे हैं। देश आगे बढ़ जाए, लेकिन यूपी को भी आगे बढ़ना है। यूपी के बिना देश आगे नहीं बढ़ सकता है। अगर यूपी-बिहार से गरीबी गई तो देश से गरीबी गई, अगर यूपी से बेरोजगारी गई तो देश से भी बेरोजगारी चली जाएगी।
 
ये भी पढ़ें
बेटी को ठंड से बचाने के लिए 13 करोड़ डॉलर फूंक दिए थे!