• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. विधानसभा चुनाव 2017
  3. उत्तरप्रदेश
  4. Hema Malini in Mathura
Written By
Last Modified: मथुरा , शनिवार, 4 फ़रवरी 2017 (15:14 IST)

मथुरा में विकास को बाधित कर रही है सपा : हेमा मालिनी

मथुरा में विकास को बाधित कर रही है सपा : हेमा मालिनी - Hema Malini in Mathura
मथुरा। मथुरा से सांसद हेमा मालिनी ने शनिवार को आरोप लगाया कि उन्हें उनके निर्वाचन क्षेत्र में विकास कार्य करने के लिए सपा सरकार से समर्थन नहीं मिल रहा है और इस संबंधी प्रस्तावों को अखिलेश यादव प्रशासन ने या तो बाधित किया है या उनमें देर की है।
 
हेमा मालिनी ने पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में मांट एवं बलदेव विधानसभा सीटों में जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम विकास कार्य करने को लेकर प्रतिबद्ध हैं लेकिन हमें समाजवादी पार्टी का समर्थन नहीं मिलता। 
 
हेमा ने कहा कि मथुरा से भेजे गए प्रस्ताव या तो लखनऊ पहुंचकर अटक जाते हैं या फिर उन पर बहुत धीमी गति से कार्य होता है। ऐसे में अगर केंद्र और प्रदेश में एक ही दल की सरकार होगी तो मैं क्षेत्र में बेहतर ढंग से विकास कर सकूंगी इसलिए मैं आपसे भाजपा के लिए मतदान करने की अपील करती हूं। 
 
उन्होंने नोटबंदी के मामले पर कहा कि इससे केवल कालाधन रखने वालों को ही परेशानी हुई है और आम आदमी को दिक्कत नहीं हुई। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मोदी और अखिलेश में कोई फर्क नहीं : ओवैसी