रविवार, 15 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. बजट 2024-25
  3. बजट न्यूज़ 2024
  4. NPS vatsalya : new scheme for children in budget
Last Modified: मंगलवार, 23 जुलाई 2024 (15:53 IST)

NPS Vatsalya : बजट में बच्चों के लिए क्या है खास?

union budget
Budget 2024 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पिटारे में किसान, युवा, महिलाएं, आम आदमी सभी के लिए कुछ ना कुछ था। इस बार उन्होंने अपने बजट में बच्चों के लिए भी एक खास योजना शुरू करने की घोषणा की। ALSO READ: पीएम मोदी ने बताया, क्या है निर्मला सीतारमण के बजट में खास?
 
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को बच्चों के लिए नई पेंशन योजना ‘वात्सल्य’ शुरू करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस पेंशन योजना में माता-पिता और अभिभावक अंशदान करेंगे। बच्चे के वयस्क होने पर, इस योजना को सहज रूप से एक सामान्य एनपीएस खाते में बदला जा सकेगा।
 
उन्होंने यह भी घोषणा की कि एनपीएस की समीक्षा के लिए गठित समिति ने अपने काम में पर्याप्त प्रगति की है। वित्त मंत्री ने कहा कि एनपीएस को लेकर सरकारी कर्मचारियों की चिंताओं को दूर करने के लिए जल्द ही एक समाधान की घोषणा की जाएगी। ALSO READ: Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट की 8 बड़ी बातें
 
उल्लेखनीय है कि सरकार ने मार्च, 2023 में एनपीएस लाभ को बेहतर बनाने के लिए वित्त सचिव टी वी सोमनाथन की अगुवाई में एक समिति का गठन किया था।
ये भी पढ़ें
मांसपेशियों में ताकत कैसे बढ़ाये?