शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. बजट 2022-23
  3. बजट न्यूज़ 2022
  4. Demand for reduction of GST rate of auto parts industry
Written By
Last Modified: बुधवार, 12 जनवरी 2022 (19:02 IST)

बजट 2022-23 : वाहन कलपुर्जा उद्योग की जीएसटी दर घटाने की मांग

budget 2022-23
नई दिल्ली। वाहन कलपुर्जा उद्योग के निकाय एसीएमए ने सरकार से सभी कलपुर्जों पर 18 प्रतिशत का एक समान माल एवं सेवा कर (जीएसटी) लगाने का आग्रह किया है।

निकाय का कहना है कि एक सामान जीएसटी दर से 'आफ्टरमार्केट' परिचालन में नकली कलपुर्जों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी। वाहन कलपुर्जा विनिर्माता संघ (एसीएमए) ने अपनी बजट पूर्व सिफारिशों में सरकार से निर्यात उत्पादों पर शुल्क और करों की छूट (आरओडटीईपी) दरों को बढ़ाने को भी कहा है।

एसीएमए के अध्यक्ष संजय कपूर ने एक बयान में कहा, एक मध्यस्थ होने के नाते उद्योग ने वाहन कलपुर्जों पर 18 प्रतिशत की एक समान जीएसटी दर की सिफारिश की है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
S. Somanath बने नए ISRO चीफ, रॉकेट इंजीनियरिंग के हैं विशेषज्ञ