मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. टॉप हेडलाइंस
  4. japanese Topless man
Written By

महिलाओं को क्यों पसंद नहीं टॉपलेस पुरुष...

महिलाओं को क्यों पसंद नहीं टॉपलेस पुरुष... - japanese Topless man
महिलाओं के टॉपलेस प्रदर्शन के दौर में यदि पुरुषों को अपने निपल ढंकने को मजबूर होना पड़े तो इससे ज्यादा आश्चर्यजनक और क्या हो सकता है। यदि  टीशर्ट पहने के बावजूद व्यक्ति के निपल दिखाई दे जाएं तो प्रेमिका नाराज भी हो सकती है। हालांकि इससे सबको चिंतित होने की जरूरत नहीं है क्योंकि  ऐसा सिर्फ जापान में होता है। 
 
जापान में यदि आप किसी लड़की के साथ डेट करने की इच्छा रखते हैं तो निपल को कवर से ढंकना जरूरी हो जाता है। जापान में निपल कवर बेचने वाली  एक कंपनी के विज्ञापन में दावा किया गया है कि यदि युवती को निपल दिख जाएं तो कोई आश्चर्य नहीं कि आपकी डेट खटाई में पड़ जाए। विज्ञापन में  यह भी कहा गया है कि जब युवक निपल कवर लगाकर जाता है तब लड़की उसके साथ बड़े प्यार से टाइम बिताती दिखती है।
 
दरअसल, एक शोध में यह निष्कर्ष सामने आया है कि जापानी लड़कियां निपल देखना पसंद नहीं करती हैं। शोध के मुताबिक 84 प्रतिशत जापानी महिलाएं  कार्यस्थल पर पुरुषों के कपड़ों के ऊपर से दिखने वाले निपल को पसंद नहीं करतीं। 
 
जापान में खेल का सामान बेचने वाले 'डॉट स्टोर' ने इस साल 55 हजार मेल निपल बेचे हैं, जो कि पिछले साल के मुकाबले काफी ज्यादा हैं। इन कवर्स को  प्लास्टर्स की तरह लगाया जाता है। इस शोध के बाद कंपनियों ने ऐसी टीशर्ट बनाना और बेचना शुरू कर दिया है, जिनमें पुरुषों के निपल दिखाई नहीं दें।