गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. टोक्यो ओलंपिक 2020
  3. टोक्यो ओलंपिक न्यूज़
  4. The Japanese government has given permission to the Indian team to visit its embassy in Tokyo
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 6 अगस्त 2021 (21:18 IST)

जापान सरकार ने दी भारतीय दल को टोक्यो में अपने दूतावास जाने की मंजूरी

जापान सरकार ने दी भारतीय दल को टोक्यो में अपने दूतावास जाने की मंजूरी - The Japanese government has given permission to the Indian team to visit its embassy in Tokyo
टोक्यो। टोक्यो ओलंपिक में भाग ले रहे खिलाड़ियों को जापान सरकार से खेलगांव छोड़ने और शनिवार को भारतीय दूतावास में एक सम्मान समारोह में भाग लेने की अनुमति मिल गई है।

ओलंपिक खेलों का आयोजन मेजबान शहर और देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच किया जा रहा है तथा खिलाड़ियों और अधिकारियों को खेलगांव और प्रतियोगिता स्थल तक सीमित रहना पड़ रहा है।

भारतीय दल के उप प्रमुख प्रेम कुमार वर्मा ने कहा कि यह सम्मान की बात है कि भारतीय दल को जापान में भारत के राजदूत संजय कुमार वर्मा ने निमंत्रण दिया है। राजदूत पदक विजेताओं का सम्मान करेंगे, जबकि अन्य खिलाड़ियों से बातचीत करेंगे।

वर्मा ने कहा, हम अपने दल के लगभग 30 खिलाड़ियों को दूतावास में ले जाना चाहते थे, लेकिन हमें केवल 13 (कोविड-19 संक्रमण नियंत्रण दिशानिर्देशों के कारण) लोगों की अनुमति मिली है। राजदूत से मिलना हम सभी के लिए सौभाग्य की बात होगी।

कांस्य पदक विजेता पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह, कांस्य विजेता मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन और रजत पदक जीतने वाले पहलवान रवि दहिया दूतावास का दौरा करने वाली टीम का हिस्सा हो सकते हैं।

भारतीय अधिकारियों में भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा, दल प्रमुख वैश्य वर्मा, भारतीय मुक्केबाजी महासंघ के प्रमुख अजय सिंह, भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृज भूषण सिंह दूतावास का दौरा करेंगे।(भाषा)
ये भी पढ़ें
अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ जेम्स एंडरसन बने विश्व के तीसरे सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज