• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. टोक्यो ओलंपिक 2020
  3. टोक्यो ओलंपिक न्यूज़
  4. Archer Tarundeep Rai in second round
Written By
Last Modified: बुधवार, 28 जुलाई 2021 (09:05 IST)

Tokyo Olympics: रोमांचक जीत के साथ दूसरे दौर में पहुंचे तीरंदाज तरुणदीप राय

तरुणदीप राय
टोक्यो: भारत के अनुभवी तीरंदाज तरुणदीप रॉय ने हवाओं से जूझते हुए बुधवार को यहां यूक्रेन के ओलेक्सी हनबिन के खिलाफ 6-4 से रोमांचक जीत दर्ज करके टोक्यो ओलंपिक खेलों में पुरुषों के व्यक्तिगत वर्ग के दूसरे दौर में जगह बनायी।

अपना तीसरा ओलंपिक खेल रहा सेना का यह 37 वर्षीय तीरंदाज यूक्रेनी खिलाड़ी से एक समय 2-4 से पीछे चल रहा था लेकिन उन्होंने ‘परफेक्ट 10’ के तीन स्कोर बनाकर आखिरी दो सेट जीते और मैच अपने नाम किया।

विश्व में 54वें नंबर के राय का सामना अब इस्राइल के इताय शैनी से होगा जो उनसे कम रैंकिंग के हैं।

Tarundeep
ये भी पढ़ें
Tokyo Olympics: सेमीफाइनल में अंतिम स्थान पर रही नौकाचालक अर्जुन और अरविंद की जोड़ी, फाइनल में नहीं मिली जगह