शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. टी-20 विश्व कप 2022
  4. ICC Awards to Virat Kohli, Jemima Rodrigues and Deepti Sharma
Written By
Last Updated : गुरुवार, 3 नवंबर 2022 (17:12 IST)

कोहली, रोड्रिग्स, शर्मा आईसीसी महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के पुरस्कार के लिए नामित

कोहली, रोड्रिग्स, शर्मा आईसीसी महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के पुरस्कार के लिए नामित - ICC Awards to Virat Kohli, Jemima Rodrigues and Deepti Sharma
दुबई। चैंपियन बल्लेबाज विराट कोहली, एशिया कप विजेता जेमिमा रोड्रिग्स और दीप्ति शर्मा को गुरुवार को आईसीसी 'महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी' के पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया। ये नामांकन अक्टूबर महीने के लिए किए गए हैं। दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर और जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा को भी कोहली के साथ नामांकन मिला है।
 
कोहली को पहली बार नामांकन मिला है जिन्होंने आईसीसी टी20 विश्व कप में पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के खिलाफ शानदार पारियां खेली। वहीं रोड्रिग्स और शर्मा को महिला एशिया कप में भारत की खिताबी जीत में शानदार प्रदर्शन के लिए नामांकित किया गया। रोड्रिग्स ने टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाए जबकि शर्मा 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' रही जिन्होंने सर्वाधिक विकेट लिए।
 
कोहली ने अक्टूबर में 205 रन बनाए। उन्होंने नीदरलैंड्स के खिलाफ नाबाद 62 रन बनाए, वहीं मेलबर्न में पाकिस्तान के खिलाफ 53 गेंद में 82 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर और जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा को भी कोहली के साथ नामांकन मिला है। महिला क्रिकेट में रोड्रिग्स ने एशिया कप में 8 मैचों में 217 रन बनाए। शर्मा ने 7.69 की औसत से 13 विकेट लिए। इस वर्ग में पाकिस्तान की निदा दार भी पुरस्कार की दौड़ में हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
न्यूजीलैंड के सामने जोश लिटल ने हैट्रिक लेकर बांधा समा, कप्तान केन लौटे फॉर्म में