टी-20 विश्वकप में शाहीन अफरीदी के लिए 3 विकेट से शुरु हुआ सफर 3 छक्के से खत्म हुआ
कहते हैं कि अगर शुरुआत अच्छी है तो समझिए आधा काम हो गया। लेकिन पूरा काम जब तक हो नहीं जाता तब तक वह पूरा नहीं कहलाता है। टी-20 विश्वकप में शाहीन अफरीदी का पहला ओवर और अंत के ओवर में जमीन आसमान का अंतर था।
भारत के खिलाफ ऐसे शुरु हुआ सफरबाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को 2 एशिया कप मैच और वनडे विश्वकप मुकाबलों में बहुत मार पड़ी थी। लेकिन भरत के खिलाफ हुए पहले मैच में उन्होंने शुरुआती स्थितियों का फायदा उठाया था और रोहित शर्मा के खिलाफ वही प्लान को मैदान पर उतारा जो मोहम्मद आमिर ने चैंपियन्स ट्रॉफी के फाइनल में बनाया था। उस मैच में भी रोहित पहले ही ओवर में एलबीडब्लयू हो गए थे।यह गेंद इतनी तेजी से अंदर आयी की अंपायर को अपनी उंगली उठाने में कोई संकोच नहीं हुआ था। यह शाहीन अफरीदी का टी-20 विश्वकप में पहला ओवर था।
शाहीन ने अपने अगले ही ओवर में अंदर आती हुई खूबसूरत गेंद पर केएल राहुल की भी गिल्लियां बिखेर दी थी।यही नहीं अंत के ओवरों में शाहीन अफरीदी ने तो वह काम कर दिया जो 9 साल से कोई भी गेंदबाज पाकिस्तान के लिए नहीं कर पायाथा । 57 रन बनाने वाले विराट कोहली को उन्होंने विकेट के पीछे कैच आउट कराया था। विराट कोहली पहली बार टी-20 विश्वकप में पाकिस्तान के खिलाफ आउट हुए। 4 ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट लेने वाले शाहीन अफरीदी को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला था।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसे हुआ सफर का अंत शाहीन अफरीदी शुरुआत में तो उस ही लय में लग रहे थे जिस लय से उन्होंने भारत के खिलाफ गेंदबाजी की थी। पहले ही ओवर में उन्होंने ऐरन फिंच को बिना खाता खोले आउट कर ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका दे दिया था।
हालांकि जब मैच अंत के ओवर में पहुंचा तो ऑस्ट्रेलिया को 10 गेंदों पर 21 रन चाहिए थे तब हसन अली ने वेड का कैच टपकाया। उन्होंने इसके बाद अफरीदी के 19वें ओवर की आखिर तीन गेंदों पर शार्ट फाइन लेग, काउ कार्नर और फिर फाइन लेग पर विजयी छक्का लगाया। अंतिम 3 गेंदो पर शाहीन अफरीदी ने 18 रन दिए।
वैसे कल हुए मैच में कुल गेंदबाजी आंकड़ा शाहीन अफरीदी का इतना खराब नहीं रहा। उन्होने 4 ओवर में 35 रन दिए और 1 विकेट लिया। 35 रनों में से 18 रन तो आखिरी 3 गेंदो में ही आए लेकिन इन रनों से पाकिस्तान आधिकारिक रूप से टी-20 विश्वकप से बाहर हो गया और शाहीन अफरीदी का भी यह इस टूर्नामेंट का अंतिम ओवर साबित हुआ।
ऐसा रहा टी-20 विश्वकपविकटों के मामले में शाहीन लगभग भारत के जसप्रीत के बराबरी पर रही। शाहीन ने टी-20 विश्वकप के 6 मैचों में 169 रन दिए और 7 विकेट लिए।
नकल करने वाले वीडियो पर ट्रोल हुए शाहीन
स्कॉटलैंड के खिलाफ अपने अंतिम लीग मैच में शाहीन ने दर्शकों की डिमांड पर रोहित, राहुल और विराट की नकल करके बताया था कि वह कैसे आउट हुए थे। अब कुछ दर्शकों का कहना है कि वह यह नकल कर के यह भी बताएं कि वेड ने उनको कैसे 3 छक्के मारे।