• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. व्यंजन
  3. मीठे पकवान
  4. Rasmalai recipe
Written By

इस दिवाली घर पर बनाएं बंगाल की लोकप्रिय मिठाई 'रस मलाई'

इस दिवाली घर पर बनाएं बंगाल की लोकप्रिय मिठाई 'रस मलाई' - Rasmalai recipe
सभी का पसंदीदा व्यंजन रसमलाई एक लोकप्रिय बंगाली मिठाई है, जिसमें मुलायम पनीर के गोले और रबड़ी का उपयोग किया जाता है। दीपावली के खास मौके पर हम आपके लिए लेकर आए है घर पर सरल तरीके से रसमलाई बनाने की विधि : 
 

 
सामग्री : 
 
200 ग्राम ताजा पनीर या दो लीटर दूध, पौन लीटर दूध (अलग से), दो चम्मच मिल्क पावडर, एक चम्मच नींबू रस, एक चम्मच फैट फ्री दही, बारीक कटे बादाम व पिस्ते, दो कप शक्कर, पांच कप पानी, 4-5 केसर के लच्छे।
 
विधि : 
 
दो लीटर दूध उबाल लें और इसमें दही व नींबू रस मिला लें। पांच-दस मिनट उबालें। फिर तैयार पनीर को पानी से निथार लें और साफ कपड़े में बांधकर रात भर रख दें। इस पनीर के एक से डेढ इंच मोटे गोले बना लें। एक पैन में पांच कप पानी और एक कप चीनी डालकर उबालें। उबलने के बाद इसमें पनीर के गोले डालकर करीब 15 मिनट तक उबालें।
 
दूसरे पैन में दूध में एक कप शक्कर डाल लें। मिल्क पावडर मिलाएं और आधा होने तक उबाल लें। ध्यान रहे कि दूध पैन के तल में न चिपके। दूध थोड़ा ठंडा होने पर उसमें पनीर के तैयार गोले ‍डाल दें। ऊपर से इलायची पावडर, बादाम-पिस्ता व केसर मिला लें और फ्रिज में ठंडा करके सर्व करें।