• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. रेसिपी
  3. मीठे पकवान
  4. karwa chauth easy home made sweet Gulgule 2021
Written By

करवा चौथ व्‍यंजन 2021 : मीठे गुलगुले पुए से करें मुंह मीठा

करवा चौथ व्‍यंजन 2021 : मीठे गुलगुले पुए से करें मुंह मीठा - karwa chauth  easy home made sweet Gulgule 2021
250 ग्राग गेहूं का आटा, 100 ग्राम शक्कर, एक चम्मच इलायची पावडर, एक छोटी चम्मच खसखस, तलने के लिए तेल।
 
विधि :  सबसे पहले आटे शक्कर डालकर उसका गाढ़ा घोल करके आधे घंटे के लिए रख दें। तत्पश्चात उसमें इलायची पावडर, खसखस के दाने डालकर मिश्रण को एकसार कर लें। अब एक कड़ाही में तेल गरम करके तैयार मिश्रण के गोल-गोल कुरकुरे गुलगुले पकौड़े तल लें। 
 
लीजिए तैयार है क्रिस्पी मीठे गुलगुले पुए घर आए मेहमानों के लिए। 
ये भी पढ़ें
festive health Tips : त्योहारों पर मिठाई-पकवान खाने के बाद ऐसे करें बॉडी को डिटॉक्स