सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. रेसिपी
  3. मीठे पकवान
  4. Badam Pak
Written By

रक्षाबंधन मनाएं शाही बादाम पाक के साथ (देखें वीडियो)

रक्षाबंधन मनाएं शाही बादाम पाक के साथ (देखें वीडियो) - Badam Pak
सामग्री :
 
1 कटोरी बादाम (पिसी हुई)  Badam (almond), 2 कटोरी शकर, 3 कटोरी घी, 1 कटोरी पानी। 
 
विधि : 
 
शकर में पानी डालकर शकर गलने तक चाशनी बनाकर पिसी हुई बादाम डालकर एक हाथ से हिलाते हुए घी डालते जाएं और तब तक हिलाते रहें, जब तक कि घी छूटने न लगे। 
 
जब मिश्रण हल्का गुलाबी हो जाए, तब थाली में चलनी रखकर मिश्रण डालें। ऊपर से पानी के छींटें देकर बादाम मैसूर पाक के मनचाहे आकार के पीस कर लें।
 
Badam Pak recipe Video

 
ये भी पढ़ें
रक्षाबंधन विशेष व्यंजन : शाही केसरिया भात (देखें वीडियो)