स्वयंवर मीका द वोटी का सेट है तैयार, मीका को ड्रीम गर्ल का इंतजार
मीका सिंह बेहद उत्साहित हैं कि आने वाले कुछ दिनों में वे अपनी ड्रीम गर्ल को ढूंढ निकालेंगे। इस प्रसिद्ध गायक को लेकर 'स्वयंवर मीका द वोटी' नामक शो शुरू होने जा रहा है जिसके जरिये मीका अपनी दुल्हनियां ढूंढेंगे। यह शो स्टार भारत पर 19 जून से दिखाया जाएगा।
12 लड़कियां इस स्वयंवर में हिस्सा ले रही हैं जिसमें से किसी एक को मीका की दुल्हनियां बनने का अवसर मिल सकता है। शो का सेट उम्मेद जोधपुर पैलेस रिसोर्ट एंड स्पा में लगा है। सेट बेहद शानदार बना है।
पूरे रिसोर्ट को मोमबत्तियों, फूलों और रोशनी से सजाया है। उत्सवी माहौल है। खबर है कि शो का प्रीमियर जबरदस्त तरीके से होने जा रहा है जिसमें कुछ सेलिब्रटी भी परफॉर्म करेंगे।
मीका सिंह का कहना है कि वे जानते हैं कि इस शो में महिलाएं उनका नाम और प्रसिद्धी देखकर आई हैं। इसमें कुछ गलत नहीं है। सभी लड़कियां चाहती हैं कि वे उस पुरुष से शादी करे जो जिंदगी में अच्छी तरह से सैटल हो। सभी माता-पिता भी यही चाहते हैं।