• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Stock exchange, Bombay Stock Exchange
Written By
Last Modified: सोमवार, 20 फ़रवरी 2017 (17:04 IST)

सेंसेक्स 193 अंक चढ़ा, टीसीएस की लंबी छलांग

सेंसेक्स 193 अंक चढ़ा, टीसीएस की लंबी छलांग - Stock exchange, Bombay Stock Exchange
मुंबई। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 193 अंक चढ़कर करीब पांच महीने के उच्चस्तर 28,661.58 अंक पर पहुंच गया। धातु और आईटी शेयरों में लिवाली तथा सकारात्मक वैश्विक संकेतकों के बीच बाजार में तेजी आई।
आईटी क्षेत्र की कंपनी टीसीएस ने 16,000 करोड़ रपये की शेयर पुनखर्रीद योजना को मंजूरी दे दी है। इससे भी धारणा को बल मिला। पुनखर्रीद मूल्य 2,850 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। टीसीएस का शेयर 4.08 प्रतिशत के लाभ से 2,506.50 रुपए पर पहुंच गया।
 
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूती के साथ खुलने के बाद जल्द नकारात्मक दायरे में आ गया और मुनाफावसूली का सिलसिला चलने से 28,419.27 अंक के निचले स्तर तक आया। हालांकि, बाद में सेंसेक्स में सुधार हुआ और यह 28,696.53 अंक के उच्चस्तर तक जाने के बाद अंत में 192.83 अंक या 0.68 प्रतिशत के लाभ से 28,661.58 अंक पर बंद हुआ।
 
यह 23 सितंबर, 2016 के बाद सेंसेक्स का सबसे ऊंचा बंद स्तर है। उस दिन सेंसेक्स 28,668.22 अंक पर बंद हुआ था। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 8,809.80 से 8,886.25 अंक के दायरे में घूमने के बाद अंत में 57.50 अंक या 0.65 प्रतिशत के लाभ से 8,879.20 अंक पर बंद हुआ।
ये भी पढ़ें
सपा, बसपा और कांग्रेस एक ही थैली के चट्टे-बट्टे : नरेन्द्र मोदी