शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. BSE
Written By
Last Modified: मुंबई , सोमवार, 14 दिसंबर 2015 (18:13 IST)

सेंसेक्स 106 अंक मजबूत

सेंसेक्स 106 अंक मजबूत - BSE
मुंबई। बंबई शेयर बाजार का सूचकांक सोमवार को 106 अंक की तेजी के साथ 25,150.35 अंक पर बंद हुआ। औद्योगिक उत्पादन का आंकड़ा उम्मीद से बेहतर रहने से बाजार में तेजी आई। हालांकि अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले बाजार धारणा कमजोर बनी हुई है।
 
त्योहारों के दौरान उपभोक्ता सामान तथा पूंजीगत वस्तुओं की अच्छी मांग से औद्योगिक उत्पादन में वृद्धि दर अक्टूबर में सालाना आधार पर 9.8 प्रतिशत रही। इस बीच, थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति नवंबर में शून्य से नीचे 1.99 प्रतिशत रही, जो अक्टूबर में शून्य से नीचे 3.81 प्रतिशत थी।
 
तीस शेयरों वाला सूचकांक शुरुआती कारोबार में 25,000 के नीचे 24,867.73 अंक तक चला गया, लेकिन बाद में चुनिंदा शेयरों में लिवाली बढ़ने से इसमें तेजी आई और यह 25,194.15 अंक तक चला गया। 
 
अंत में यह 105.92 अंक या 0.42 प्रतिशत बढ़कर 25,150.35 अंक पर बंद हुआ। पिछले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स में 207.89 अंक का नुकसान हुआ था।
 
इसी प्रकार, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी कारोबार के दौरान 7,600 से नीचे 7,551.05 के निम्न स्तर तक चला गया और अंत में 39.60 अंक या 0.52 प्रतिशत की तेजी के साथ 7,650.05 अंक पर बंद हुआ। एक समय यह 7,663.95 अंक तक भी गया। 
 
सरकार द्वारा शुक्रवार को चीन, कोरिया, अमेरिका तथा यूरोपीय संघ से आयातित स्टेनलेस स्टील के कुछ उत्पादों पर 57.39 प्रतिशत तक डंपिंगरोधी शुल्क लगाए जाने से धातु कंपनियों के शेयर चमक में रहे। हिंडाल्को, टाटा स्टील तथा वेदांता लि. सर्वाधिक लाभ में रहे। इनमें 3.01 प्रतिशत तक की तेजी आई।
 
लाभ में रहने वाले अन्य शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोल इंडिया, एचयूएल, मारुति सुजुकी, इंफोसिस, सन फार्मा, डॉ. रेड्डीज, विप्रो, भेल, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, हीरो मोटो कार्प, गेल तथा ल्यूपिन शामिल हैं।
 
सेंसेक्स के 30 शेयरों में 19 लाभ में रहे जबकि एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स तथा ओएनजीसी समेत 11 नुकसान में रहे। (भाषा)