सेंसेक्स 388 अंक लुढ़का, 2 दिन से जारी तेजी पर लगा विराम
Share Market Update : स्थानीय शेयर बाजारों में पिछले 2 कारोबारी सत्रों से जारी तेजी पर गुरुवार को विराम लग गया और बीएसई सेंसेक्स लगभग 388 अंक के नुकसान में रहा। वहीं निफ्टी भी 99.75 अंक यानी 0.51 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,365.25 अंक पर बंद हुआ। वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी और एचडीएफसी बैंक में बिकवाली से बाजार नीचे आया।
तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 388.40 अंक यानी 0.59 प्रतिशत की गिरावट के साथ 65,151.02 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 493.32 अंक तक नीचे आ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 99.75 अंक यानी 0.51 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,365.25 अंक पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के शेयरों में आईटीसी सबसे ज्यादा 2.04 प्रतिशत नीचे आया। इसके अलावा पावर ग्रिड, रिलायंस इंडस्ट्रीज, लार्सन एंड टुब्रो, नेस्ले, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फाइनेंस और जेएसडब्ल्यू स्टील में भी प्रमुख रूप से गिरावट रही। दूसरी तरफ लाभ में रहने वाले शेयरों में टाइटन, भारतीय स्टेट बैंक, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील, सन फार्मा, टेक महिंद्रा और भारती एयरटेल शामिल हैं।
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट लाभ में रहा। शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजारों में भी गिरावट का रुख रहा। अमेरिकी बाजार बुधवार को नुकसान में रहे थे।
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.36 प्रतिशत की बढ़त के साथ 83.75 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। विदेशी संस्थागत निवेशक बुधवार को शुद्ध लिवाल रहे। उन्होंने 722.76 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर खरीदे। बीएसई सेंसेक्स बुधवार को 137.50 अंक और निफ्टी 30.45 अंक लाभ में रहा था।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)