गुरुवार, 16 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. सेंसेक्स 134 अंक टूटा, निफ्टी भी फिसला
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 18 सितम्बर 2020 (18:09 IST)

सेंसेक्स 134 अंक टूटा, निफ्टी भी फिसला

Bombay Stock Exchange | सेंसेक्स 134 अंक टूटा, निफ्टी भी फिसला
मुंबई। अधिकतर एशियाई बाजारों से मिले मजबूत संकेतों तथा स्वास्थ्य, दूरसंचार और रिएल्टी कंपनियों में निवेशकों के जमकर पैसा लगाने के बावजूद वित्त और बैंकिंग क्षेत्र की कंपनियों में हुई बिकवाली के दबाव में घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट में बंद हुए। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 134.03 अंक यानी 0.34 प्रतिशत की गिरावट में 38,845.82 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 11.15 अंक यानी 0.1 प्रतिशत फिसलकर 11,504.95 अंक पर बंद हुआ।

एशियाई बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों तथा दवा कंपनियों के अच्छे प्रदर्शन के दम पर सेंसेक्स भी बढ़त के साथ 39,000 के पार 39,200.42 अंक पर खुला और यही इसका दिवस का उच्चतम स्तर रहा। कारोबार के दौरान यह 38,635.73 अंक के दिवस के निचले स्तर तक लुढ़का और अंतत: गत दिवस की तुलना में 0.34 प्रतिशत की गिरावट में 38,845.82 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से 16 कंपनियों में तेजी रही और 14 कंपनियों के शेयर के दाम लुढ़क गए।

निफ्टी आज बढ़त के साथ 11,584.10 अंक पर खुला और यही इसका दिवस का उच्चतम स्तर रहा। कारोबार के दौरान यह 11,446.10 अंक के दिवस के निचले स्तर तक लुढ़का और अंत में गत दिवस की अपेक्षा 0.1 प्रतिशत टूटकर 11504.95 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 28 कंपनियां तेजी में और 22 गिरावट में रहीं। डॉ. रेड्डीज के शेयरों में आज भी सर्वाधिक तेजी रही।

रूस की कोरोना वैक्सीन स्पूतनिक वी का भारत में तीसरे चरण का मानव परीक्षण करने और उसके 10 करोड़ डोज खरीदने के संबंध में किए गए समझौते के कारण पिछले तीन दिन से निफ्टी में डॉ. रेड्डीज सबसे कमाऊ कंपनी बनी हुई है। इसके बाद आज दवा कंपनी सिप्ला के शेयरों में तेजी देखी गई।

बीएसई में आज कुल 2,910 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1,307 में तेजी और 1,433 में गिरावट रही, जबकि 170 कंपनियों के शेयरों के दाम दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद अपरिवर्तित बंद हुए। बड़ी कंपनियों की तरह बीएसई की छोटी कंपनियों में भी बिकवाली हावी रही, जबकि मझोली कंपनियों में लिवाली का जोर रहा। बीएसई का मिडकैप 38.67 अंक यानी 0.26 प्रतिशत की तेजी में 15,047.80 अंक पर और स्मॉलकैप 0.32 प्रतिशत यानी 49.57 प्रतिशत की गिरावट में 15,299.98 अंक पर बंद हुआ।

बीएसई में स्वास्थ्य समूह के सूचकांक में सबसे अधिक 3.50 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। इसके अलावा दूरसंचार में 2.69 प्रतिशत, रिएल्टी में 1.96 प्रतिशत, टेक में 0.22 प्रतिशत, बिजली में 0.82 प्रतिशत, ऑटो में 0.36 प्रतिशत, यूटिलिटीज में 1.18 प्रतिशत, ऊर्जा में 0.10 प्रतिशत, बेसिक मटेरियल्स में 0.06 प्रतिशत तथा पीएसयू में 0.01 प्रतिशत की तेजी रही।
इनके अलावा एफएमसीजी के सूचकांक में 0.50 प्रतिशत, वित्त में 1.16 प्रतिशत, इंडस्ट्रियल्स में 0.22 प्रतिशत, आईटी में 0.19 प्रतिशत, बैंकिंग में 1.13 प्रतिशत, पूंजीगत वस्तु में 0.43 प्रतिशत, सीडी में 0.69 प्रतिशत, धातु में 0.39 प्रतिशत और तेल एवं गैस में 0.15 प्रतिशत की गिरावट रही।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
मैडम तुसाद में सुशांत सिंह के स्‍टैच्‍यू की मांग, उसके पहले पश्‍चि‍म बंगाल में फैन ने बनाकर तैयार कर दिया