शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Bombay Stock Exchange
Written By
Last Modified: सोमवार, 3 फ़रवरी 2020 (19:54 IST)

शेयर बाजार में लौटी तेजी, बढ़त में रहे सेंसेक्‍स और निफ्टी

शेयर बाजार में लौटी तेजी, बढ़त में रहे सेंसेक्‍स और निफ्टी - Bombay Stock Exchange
मुंबई। आम बजट से निराश निवेशकों द्वारा की गई बिकवाली के बाद सोमवार को शेयर बाजार में कुछ तेजी रही और सेंसेक्स 136.78 अंक तथा निफ्टी 62.20 अंक बढ़कर बंद होने में सफल रहा। हालांकि इस दौरान वैश्विक स्तर से मिश्रित संकेत मिले, जिसमें कोरोना वायरस से परेशान चीन के शेयर बाजार में 7.72 प्रतिशत की भारी गिरावट दर्ज की गई।

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 136.78 अंक बढ़कर 39872.31 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 62.0 अंक चढ़कर 11724.05 अंक पर रहा। इस दौरान मझौली कंपनियों में भारी लिवाली देखी गई जबकि छोटी कंपनियों में लिवाली सुस्त रही। बीएसई का मिडकैप 1.12 प्रतिशत बढ़कर 15288.92 अंक पर और स्मॉलकैप 62.20 अंक उठकर 11724.05 अंक पर रहा।

बीएसई का सेंसेक्स 34 अंकों की गिरावट लेकर 39701.02 अंक पर खुला और शुरुआती कारोबार में ही यह 39563.07 अंक के निचले स्तर तक उतर गया। इसके बाद शुरू हुई लिवाली के बल पर यह 40 हजार अंक के स्तर को पार करते हुए 40014.90 अंक के उच्चतम स्तर तक गया। अंत में यह पिछले दिवस के 39735.53 अंक की तुलना में 0.34 प्रतिशत अर्थात 136.78 अंक बढ़कर 39872.31 अंक पर रहा।

इसी तरह से एनएसई का निफ्टी गिरावट लेकर 11627.45 अंक पर खुला और बिकवाली के दबाव में यह 11614.50 अंक के निचले स्तर तक उतरा। इसके बाद लिवाली के बल पर यह 11749.85 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा। आखिर में यह पिछले दिवस के 11661.85 अंक की तुलना में 62.20 अंक अर्थात 0.53 प्रतिशत बढ़कर 11724.05 अंक पर रहा।

निफ्टी में शामिल कंपनियों में से 28 के शेयर बढ़त में और 21 गिरावट में रहे जबकि एक में कोई बदलाव नहीं हुआ। बीएसई में कुल 2645 कंपनियों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1494 लाल निशान में और 967 हरे निशान में रहे, जबकि 184 में कोई बदलाव नहीं हुआ।