मुनाफावसूली से बाजार में गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी उतरे
मुंबई। एशियाई और यूरोपीय बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों के दबाव में घरेलू स्तर पर हुई मुनाफावसूली से शेयर बाजार शुक्रवार को गिरावट में रहा। इस दौरान बीएसई का सेंसेक्स 162.03 अंक गिरकर 41,464.61 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 55.55 अंक उतरकर 12,226.65 अंक पर रहा।
इस बिकवाली के बीच बीएसई में आईटी में 1.52 प्रतिशत, टेक में 1.12 प्रतिशत और हेल्थकेयर में 0.46 प्रतिशत की तेजी रही। शेष सभी समूह गिरावट में रहे, जिसमें पावर 1.20 प्रतिशत, बैंक 1.08 प्रतिशत, ऑटो 1.16 प्रतिशत और वित्त 0.91 प्रतिशत प्रमुख तौर पर शामिल हैं।
बीएसई में कुल 2714 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1251 बढ़त में और 1273 गिरावट में रहे, जबकि 190 में कोई बदलाव नहीं हुआ। वैश्विक स्तर पर यूरोप और एशिया के प्रमुख शेयर बाजार गिरावट में रहे जबकि अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ खुले।
ब्रिटेन का एफटीएसई 0.38 प्रतिशत, जर्मनी का डैक्स 1.49 प्रतिशत, जापान का निक्की 0.76 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 0.32 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.05 प्रतिशत की गिरावट में रहा, जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.06 प्रतिशत चढ़ गया।