• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. बिकवाली से टूटा बाजार, सेंसेक्‍स और निफ्टी में रही गिरावट
Written By
Last Modified: सोमवार, 30 सितम्बर 2019 (17:33 IST)

बिकवाली से टूटा बाजार, सेंसेक्‍स और निफ्टी में रही गिरावट

Bombay Stock Exchange | बिकवाली से टूटा बाजार, सेंसेक्‍स और निफ्टी में रही गिरावट
मुंबई। बैंकिंग एवं वित्तीय क्षेत्र की कंपनियों के साथ स्वास्थ्य और रियलिटी में बिकवाली से घरेलू शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखी गई। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 155.24 अंक यानी 0.40 प्रतिशत टूटकर 38,667.33 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 37.90 अंक की गिरावट के साथ 11,474.50 अंक पर आ गया।

बैंकिंग एवं वित्तीय कंपनियों के सूचकांकों में करीब ढाई प्रतिशत की गिरावट रही। स्वास्थ्य और रियलिटी समूहों का सूचकांक भी डेढ़ फीसदी से ज्यादा टूटा। हालांकि दूरसंचार के साथ आईटी और टेक क्षेत्र की कंपनियों में लिवाली से बाजार की गिरावट कम जरूर हुई, लेकिन बाजार दुबारा हरे निशान में नहीं लौट सका।

सेंसेक्स 50.55 अंक की बढ़त के साथ 38,873.12 अंक पर खुला और यही इसका दिवस का उच्चतम स्तर भी रहा। खुलते ही सूचकांक लाल निशान में उतर गया। दोपहर तक इसकी गिरावट बढ़कर 400 अंक से ज्यादा हो गई और यह 38,401.09 अंक के दिवस के निचले स्तर तक टूट गया। कारोबार की समाप्ति पर यह गत दिवस के मुकाबले 155.24 अंक नीचे 38,667.33 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से 17 कंपनियों के शेयर लाल निशान में और शेष 13 के हरे निशान में रहे।

मझौली और छोटी कंपनियों पर काफी अधिक दबाव रहा। बीएसई का मिडकैप 1.13 प्रतिशत उतरकर 14,104.13 अंक पर और स्मॉलकैप 1.21 प्रतिशत की गिरावट में 13,170.76 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में कुल 2,650 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,711 के शेयर लाल निशान में और 782 के हरे निशान में बंद हुए। शेष 157 कंपनियों के शेयर दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद अंतत: अपरिवर्तित बंद हुए।

निफ्टी 21.25 अंक की गिरावट के साथ 11,491.15 अंक पर खुला और पूरे दिन लाल निशान में रहा। इसका दिवस का उच्चतम स्तर 11,508.25 अंक और निचला स्तर 11,390.80 अंक रहा। अंतत: यह गत दिवस के मुकाबले 37.90 अंक नीचे 11,474.50 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 28 कंपनियों के शेयर लाल निशान में और शेष 22 के हरे निशान में बंद हुए।

विदेशी बाजारों में मिलाजुला रुख रहा। एशिया में जापान का निक्की 0.56 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.92 प्रतिशत की गिरावट में रहा। वहीं हांगकांग का हैंगसेंग 0.53 प्रतिशत और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.64 प्रतिशत की बढ़त में बंद हुआ। यूरोप में शुरुआती कारोबार में ब्रिटेन का एफटीएसई 0.18 प्रतिशत टूट गया जबकि जर्मनी के डैक्स में 0.05 प्रतिशत की मजबूती रही।

बीएसई के समूहों में बैंकिंग में सबसे ज्यादा 2.64 प्रतिशत की गिरावट रही। वित्त का सूचकांक 2.40, स्वास्थ्य का 1.57, रियलिटी का 1.53 और टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद का 1.02 प्रतिशत लुढ़क गया। इनके अलावा बुनियादी वस्तुओं, सीडीजीएंडएस, इंडस्ट्रियल्स, यूटिलिटीज, ऑटो, पूंजीगत वस्तुओं, धातु और बिजली समूहों में भी गिरावट रही।

सेंसेक्स की कंपनियों में एस बैंक के शेयर सबसे ज्यादा 15.06 प्रतिशत टूटे। इंडसइंड बैंक में 6.84 प्रतिशत, भारतीय स्टेट बैंक में 3.68, आईसीआईसीआई बैंक में 3.51, सनफार्मा में 3.02, एचडीएफसी में 2.91, एक्सिस बैंक में 2.31, टाटा मोटर्स में 2.04, वेदांता में 2.00, महिंद्रा एंड महिंद्रा में 1.42, हिंदुस्तान यूनिलिवर में 1.36, एचडीएफसी बैंक में 1.35, हीरो मोटाकॉर्प में 1.21, मारुति सुजुकी में 1.08, एशियन पेंट्स में 0.71, बजाज ऑटो में 0.63 और बजाज फाइनेंस में 0.37 प्रतिशत की गिरावट रही।
ये भी पढ़ें
सरकार का दावा खोखला, जम्मू कश्मीर में कुछ भी ठीक नहीं-आजाद