गुरुवार, 21 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. प्रोफाइल
  3. खिलाड़ी प्रोफाइल
  4. Kidambi Srikanth profile
Written By

किदांबी श्रीकांत कौन हैं : प्रोफाइल

किदांबी श्रीकांत कौन हैं : प्रोफाइल - Kidambi Srikanth profile
रियो ओलंपिक में किदांबी श्रीकांत ने अपने खेल का जौहर दिखाते हुए खुद को बैडमिंटन का बड़ा सितारा साबित किया है। रियो ओलंपिक क्वार्टर फाइनल में बीजिंग और लंदन ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले लीन डान के खिलाफ श्रीकांत ने बेहतरीन खेल दिखाया और उन्हें कड़ी टक्कर दी। हालांकि श्रीकांत यह मैच जीत तो नहीं सके, लेकिन जिस अंदाज़ में उन्होंने ली डान को टक्कर दी सभी ने उनकी खेेल की तारीफ की। 
 
साल 2014 में श्रीकांत ने दो बार के ओलंपिक चैंपियन लीन डान को पटखनी दी थी। श्रीकांत ने लीन डान को हराकर चीन ओपन सुपरसीरीज प्रीमियर ख़िताब अपने नाम किया। वह वर्ल्ड सुपरसीरीज के सेमीफाइनल और सैयद मोदी ग्रैंड प्रिक्स के फाइनल में पहुंचे। 
 
श्रीकांत ने छोटे से करियर में ही बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं। 23 वर्षीय श्रीकांत खिलाड़ी के नाम सुपरसीरीज और ग्रैंड प्री जैसे ख़िताब हैं। 
 
श्रीकांत ने 2013 में थाईलैंड ओपन में पहला ग्रैंड प्रिक्स गोल्ड जीता। साल 2014 में श्रीकांत ने दो बार के ओलंपिक चैंपियन लीन डान को हराकर चीन ओपन सुपरसीरीज प्रीमियर खिताब अपने नाम किया। 
 
2015 के अंत में वह इंडोनेशिया मास्टर्स के फाइनल में पहुंचे। जनवरी 2016 में सैयद मोदी चैंपियनशिप जीती।  
 
ये भी पढ़ें
भारत ने चीन को घेरा, तैनात किए सुखोई 30, ड्रोन और मिसाइलें..