• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Wawrinka
Written By
Last Updated :सोफिया , शुक्रवार, 9 फ़रवरी 2018 (20:20 IST)

वावरिंका साल की दूसरी जीत के साथ सोफिया एटीपी के क्वार्टर फाइनल में

वावरिंका साल की दूसरी जीत के साथ सोफिया एटीपी के क्वार्टर फाइनल में - Wawrinka
सोफिया। चोट से वापसी कर रहे 3 बार के ग्रैडस्लैम विजेता स्टार वावरिंका ने सोफिया एटीपी टेनिस में क्वालीफायर खिलाड़ी मार्टिन क्लिजन को 4-6, 6-2, 6-3 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की।
 
 
स्विट्जरलैंड का यह 32 वर्षीय खिलाड़ी विम्बलडन के बाद से 2 बार घुटने की सर्जरी के कारण 6 महीने से कोर्ट से दूर था। वापसी के बाद यह उनकी दूसरी जीत है। इससे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई ओपन में रिकार्डास बेरांकिस को हराया था। 
 
विश्व रैंकिंग में 15वें स्थान पर काबिज इस खिलाड़ी ने कहा कि मुझे उम्मीद थी कि यह कड़ा मुकाबला होगा, क्योंकि उसने (क्लिजन) यहां कुछ मैच खेले हैं। (भाषा)