रोजर फेडरर चौथी बार बने श्रेष्ठ खेल शख्सियत
लंदन। ग्रैंड स्लैम के बादशाह स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर को रिकॉर्ड चौथी बार वर्ष की सर्वश्रेष्ठ खेल शख्सियत के सम्मान से नवाजा गया है। इससे पहले वर्ष 2004, 2006 और 2007 में भी उन्हें विश्व की सर्वश्रेष्ठ खेल शख्सियत चुना गया था।
36 साल के फेडरर ने इस वर्ष कमाल की फार्म दिखाई और दो और ग्रैंड स्लेम अपने नाम किए। घुटने की चोट के कारण छह महीने तक कोर्ट से बाहर रहे स्विस मास्टर ने ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने के बाद रिकॉर्ड आठवीं बार विंबलडन खिताब अपने नाम किया और इस सत्र में उनका रिकॉर्ड 52-5 का रहा।
वे इसी वर्ष विश्व रैंकिंग में दूसरे नंबर पर भी पहुंचे। फेडरर ने रिकॉर्ड चौथी बार यह सम्मान अपने नाम किया है। इससे पहले वर्ष 2004, 2006 और 2007 में भी उन्हें विश्व की सर्वश्रेष्ठ खेल शख्सियत चुना गया था। उनके अलावा मोहम्मद अली और जमैका के यूसेन बोल्ट ने तीन-तीन बार यह खिताब पाया है।
स्विस खिलाड़ी ने कहा, मुझे इस बात की बहुत खुशी है कि ब्रिटेन की जनता ने मुझे बीबीसी स्पोर्ट्स पर्सनैलिटी अवॉर्ड 2017 के लिए पसंद किया है। यह गौरवान्वित करने वाला है। जो समर्थन ब्रिटिश लोग मुझे देते हैं, वह कमाल का है। दुनिया के महान खिलाड़ियों के साथ मुझे चुना जाना ही बड़ी बात है।
फेडरर ने इस सम्मान को पाने के लिए अमेरिकी फुटबॉल टॉम ब्रैड, तैराक केटी लेडेस्की, पैराथलीट तात्याना मैकफेडेन, एथलीट सैली पियर्सन और डार्ट खिलाड़ी माइकल वैन गेरवेन को मात दी। फेडरर और बाकी चुने गए बीबीसी स्पोर्ट्स पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर खिलाड़ियों को लीवरपूल में रविवार को आयोजित सम्मान समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा। (वार्ता)