विनेश फोगाट को मिला रजत, भारतीय पहलवानों ने जीते 6 पदक
नई दिल्ली। राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों की स्वर्ण विजेता भारत की विनेश फोगाट को बुल्गारिया के रूसे में डैन कोलोव-निकोला पेत्रोव रैंकिग सीरीज कुश्ती टूर्नामेंट में 53 किग्रा वर्ग में चीन की पहलवान पांग कियानयू से 2-9 से हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा। भारत ने इस टूर्नामेंट में दो स्वर्ण और चार रजत सहित कुल 6 पदक जीते।
विनेश ने मुकाबले में आक्रामक शुरुआत की और जल्द ही 2-0 की बढ़त बना ली लेकिन चीनी पहलवान ने जबरदस्त वापसी करते हुए विनेश को अपने दांव में लपेटा और लगातार अंक बटोरते हुए स्कोर 8-2 पहुंचा दिया। उन्होंने यह मुकाबला 9-2 से जीतकर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया।
भारत ने इस टूर्नामेंट में बजरंग पुनिया (65 किग्रा) और पूजा ढांडा (59) के जरिए स्वर्ण पदक तथा संदीप तोमर (61), साक्षी मलिक (65), विनेश (53) और सरिता (59) के जरिए रजत पदक हासिल किए।
चीन ने महिला टीम खिताब हासिल किया। चीन के कुल 112 अंक रहे। भारत को 65 अंकों के साथ महिला वर्ग में पांचवा स्थान मिला। पुरुष वर्ग में भारत को 49 अंकों के साथ आठवां स्थान मिला जबकि अमेरिका 147 अंकों के साथ पहले नंबर पर रहा।
भारत ने पुरुष फ्रीस्टाइल और महिला वर्ग में पदक हासिल किए लेकिन ग्रीको रोमन में उसे कोई पदक नहीं मिला। ग्रीको रोमन में आकाश अंतिल (97) को नौवां, दीपक पुनिया (87) को 13वां और विनोद कुमार तथा जतिंदर को 72 किग्रा में क्रमश: 16वां और 26वां स्थान मिला। महिलाओं में सीमा को 53 किग्रा में 15वां स्थान मिला।