रविवार, 1 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. This northeastern state to host state Olympic games
Written By
Last Modified: बुधवार, 24 अगस्त 2022 (17:31 IST)

इस पूर्वोत्तर राज्य में होंगे ओलंपिक! CM रह चुके हैं फुटबॉल के खिलाड़ी

north indian State
इम्फाल: मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने घोषणा की कि इस साल से राज्य में हर वर्ष मणिपुर ओलंपिक खेल आयोजित किए जाएंगे।श्री सिंह ने यहां मुख्यमंत्री सचिवालय में दूसरे मणिपुर ओलंपिक खेलों की आयोजन समिति की बैठक के दौरान यह घोषणा की।गौरतलब है कि मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह एक फुटबॉल खिलाड़ी रह चुके हैं और कुछ सालों पहले उनके गोल का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खासा वायरल हुआ था।

मणिपुर ओलंपिक संघ (एमओए) द्वारा आयोजित खेलों का दूसरा संस्करण 26 से 30 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा जिसमें मणिपुर के सभी 16 जिलों के लगभग 6000 एथलीट 34 विधाओं में भाग लेंगे।

श्री सिंह ने युवा मामले एवं खेल मंत्री के गोविनदास और एमओए अध्यक्ष राधेश्याम के साथ मिलकर खेलों का शुभंकर भी लॉन्च किया गया था। श्री सिंह ने आश्वासन दिया कि सभी सरकारी विभाग यह सुनिश्चित करने के लिए मिलकर काम करेंगे कि खेलों के दौरान सर्वोत्तम वातावरण और आतिथ्य प्रदान किया जाए।

उन्होंने कार्यक्रम के बाद एक सोशल नेटवर्क प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया, “ मणिपुर ओलंपिक संघ द्वारा आयोजित दूसरे मणिपुर ओलंपिक खेल 2022 के शुभंकर का अनावरण करते हुए खुशी हो रही है।”
श्री राधेश्याम ने कहा कि खेलों के सफल आयोजन के लिए सभी प्रबंध किए गए हैं और खेलों को सुचारू रूप से और पेशेवर रूप से आयोजित करने के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया था।अधिकांश खेल कार्यक्रम खुमान लम्पक स्टेडियम, मैपल कांगजीबुंग और अन्य स्थानों पर होंगे।

श्री राधेश्याम ने बताया कि दूर-दराज से आने वाले अधिकारियों और खिलाड़ियों के लिए अलग-अलग जगहों पर रहने की व्यवस्था की जाएगी। अधिकांश जिलों ने विभिन्न खेलों के प्रतिभागियों के नामों की घोषणा कर दी है।
ये भी पढ़ें
करीब 1 महीने के बाद तरोताजा होकर मैदान पर लौटेंगे कोहली, पाक के खिलाफ खेलेंगे अपना 100वां टी-20