शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. swimming competition
Written By
Last Modified: बुधवार, 18 अक्टूबर 2017 (16:28 IST)

शिवानी और सिद्धांत सर्वश्रेष्ठ तैराक घोषित

शिवानी और सिद्धांत सर्वश्रेष्ठ तैराक घोषित - swimming competition
नई दिल्ली। हंसराज कॉलेज की ओलंपियन शिवानी कटारिया और सेंट स्टीफंस कॉलेज के सिद्धांत सेजवाल को दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित 55वीं अंतरकॉलेज तैराकी प्रतियोगिता में क्रमश: सर्वश्रेष्ठ महिला एवं पुरुष तैराक घोषित किया गया।
 
श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (एसआरसीसी) ने इस प्रतियोगिता में अपनी श्रेष्ठता कायम रखते हुए पुरुष और महिला टीम चैंपियनशिप दोनों के खिताब जीत लिए। अंतरकॉलेज तैराकी की संयोजक मीनाक्षी पाहुजा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि एसआरसीसी ने दोनों वर्गों में खिताब अपने नाम किए।
 
शिवानी कटारिया ने फ्रीस्टाइल और बटरफ्लाई स्पर्धाओं में अपना दबदबा बनाते हुए 6 नए मीट रिकॉर्ड बनाए। सिद्धांत ने फ्रीस्टाइल स्पर्धाओं में अपना दबदबा बनाया और 100 मीटर फ्रीस्टाइल तथा 50 मीटर बैक स्ट्रोक में नए मीट रिकॉर्ड बनाए।
 
सेंट स्टीफंस के सिद्धांत सेजवाल ने 32 अंकों के साथ पुरुष वर्ग में और हंसराज की शिवानी कटारिया ने 55 अंकों के साथ महिला वर्ग में सर्वश्रेष्ठ तैराक होने का गौरव हासिल किया। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
दिवाली पर आतिशबाजी करने उतरेगा बोर्ड एकादश