गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Sneha Singh
Written By

हीरो महिला प्रो गोल्फ टूर में 15 साल की स्नेहा ने जीता महिला गोल्फ खिताब

Sneha Singh। हीरो महिला प्रो गोल्फ टूर में 15 साल की स्नेहा ने जीता महिला गोल्फ खिताब - Sneha Singh
हैदराबाद। हैदराबाद की 15 साल की अमेच्योर गोल्फर स्नेहा सिंह ने शुक्रवार को तीसरे और अंतिम राउंड में शानदार प्रदर्शन कर हीरो महिला प्रो गोल्फ टूर के 11वें चरण का खिताब जीत लिया।
 
स्नेहा ने आखिरी राउंड में पार 71 का कार्ड खेला जबकि दूसरे राउंड में बढ़त बनाने वाली वाली वाणी कपूर ने 6 ओवर 77 का निराशाजनक कार्ड खेलकर खिताब जीतने का मौका गंवा दिया। दूसरे राउंड के बाद वाणी के पास स्नेहा पर 5 शॉट की बढ़त थी लेकिन तीसरे राउंड के बाद वे 1 शॉट पीछे रहकर दूसरा स्थान ही हासिल कर सकीं।
 
स्नेहा ने 222 के स्कोर के साथ खिताब जीता जबकि वाणी 223 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। गौरिका बिश्नोई (76) को तीसरा और अनन्या दातार (76) को चौथा स्थान मिला। स्नेहा इस सत्र में खिताब जीतने वाली पहली अमेच्योर बनी हैं।
ये भी पढ़ें
बोपन्ना और शापोवालोव 'मांट्रियल मास्टर्स' के सेमीफाइनल में