शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Roger Federer left the Italian Open
Written By
Last Updated : शनिवार, 18 मई 2019 (00:07 IST)

रोजर फेडरर दाहिने पैर की चोट के कारण इटैलियन ओपन से हटे

Roger Federer left the Italian Open। रोजर फेडरर दाहिने पैर की चोट के कारण इटैलियन ओपन से हटे - Roger Federer left the Italian Open
रोम। दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी रोजर फेडरर ने दाहिने पैर की चोट के कारण शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल मैच से पहले इटैलियन ओपन से हटने का फैसला किया।
 
4 बार रोम के फाइनल में पहुंचने वाले फेडरर को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए यूनान के 8वें वरीय स्टेफानोस सिटसिपास से भिड़ना था। स्विट्जरलैंड का 20 बार का ग्रैंडस्लैम विजेता 2015 के बाद पहली बार फ्रेंच ओपन की तैयारियों के लिए रोम में खेल रहा था।
 
फेडरर ने कहा कि मैं निराश हूं कि मैं शुक्रवार को प्रतिस्पर्धा में भाग नहीं ले सका। मैं शारीरिक रूप से शत-प्रतिशत फिट नहीं हूं और अपनी टीम से सलाह-मशविरा के बाद मैंने नहीं खेलने का फैसला किया। अब फाइनल में जगह बनाने के लिए सिटसिपास का सामना गत चैंपियन राफेल नडाल और फर्नांडो वर्डास्को के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा।