फेडरर अपने 50वें मास्टर्स फाइनल में, खिताबी टक्कर जॉन इस्नर से
मियामी। ग्रैंडस्लैम खिताबों के बादशाह स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने अपना जबरदस्त प्रदर्शन जारी रखते हुए कनाडा के डेनिस शापोवालोव को 6-2, 6-4 से पीटकर मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है, जहां अब उनकी भिड़ंत गत चैंपियन अमेरिका के जॉन इस्नर से होगी।
19 वर्षीय शापोवालोव तीसरी बार एटीपी मास्टर्स सेमीफाइनल में पहुंचे थे लेकिन 20 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन फेडरर से पार नहीं पा सके। फेडरर ने इस तरह अपने 50वें एटीपी मास्टर्स फाइनल में जगह बना ली। कनाडाई खिलाड़ी करियर में पहली बार फेडरर का सामना कर रहे थे लेकिन स्विस मास्टर ने उन्हें खेल का अच्छा सबक दिया। शापोवालोव हालांकि हार गए लेकिन इस प्रदर्शन से वे सोमवार को जारी होने वाली एटीपी रैंकिंग में शीर्ष 20 में जगह बना लेंगे।
अन्य सेमीफाइनल में 7वीं सीड इस्नर ने कनाडा के 18 साल के फेलिक्स ऑगर आलियासिमे को कड़े संघर्ष में 7-6, 7-6 से हराया। इस्नर ने दोनों सेट के टाईब्रेक 7-3, 7-4 से जीते। 3 बार के मियामी चैंपियन 37 वर्षीय फेडरर के पास अब अपना 101वां खिताब जीतने का मौका रहेगा।
फेडरर पिछले सप्ताह इंडियन वेल्स के फाइनल में डोमिनिक थिएम से हारकर अपना 101वां खिताब जीतने से चूक गए थे। चौथी सीड फेडरर ने सेमीफाइनल में 30 विनर्स लगाए। फेडरर और इस्नर के बीच पिछले 4 वर्षों में यह चौथा मुकाबला होगा और दोनों के बीच अब तक हुए 7 मुकाबलों में फेडरर के पास 5-2 की बढ़त है। दोनों के बीच आखिरी मुकाबला 2015 में पेरिस मास्टर्स में हुआ था जिसमें इस्नर ने जीत हासिल की थी। (वार्ता)