मंगलवार, 7 अक्टूबर 2025
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. PV Sindhu donned a saree twice on consecutive days
Written By
Last Updated : मंगलवार, 9 नवंबर 2021 (20:21 IST)

सिंधु का साड़ी प्रेम, कल किया डांस तो आज लिया पद्मभूषण पुरस्कार (वीडियो)

ओलंपिक
भारत के लिए दो ओलंपिक मेडल जीतने वाली एकमात्र भारतीय महिला खिलाड़ी पीवी सिंधु को साड़ी पहनना खासा पसंद है। कल उनका एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह एक अंग्रेजी गाने पर साड़ी में ही डांस करती हुई दिखी थी और आज वह एक बेहतरीन साड़ी पहनकर राष्ट्रपति द्वारा पद्मभूषण पुरुस्कार प्राप्त करने पहुंची।

पीवी सिंधु ने रविवार को एक अंग्रेजी गाने की धुन पर लहराते हुए डांस किया था जिसका वीडियो उन्होंने पोस्ट किया था। इस वीडियो में उन्होंने लहंगे थीम की साड़ी पहनी थी। वह हल्का फुल्का डांस कर रही थी लेकिन उनका यह अंदाज फैंस को काफी पसंद आया। आज सोमवार को उन्होंने राष्ट्रपति से पद्म भूषण पुरुस्कार प्राप्त किया तब वह एक पारंपरिक रंगीन साड़ी में दिखी। इस तस्वीर में उनका कद भी खासा अच्छा दिख रहा था जो अमूमन वेस्टर्न ड्रेस में नहीं दिख पाता।

बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को देश के सर्वोच्च पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस पुरुस्कार समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद थे।
सिंधु के अलावा ओलंपिक पदक विजेता मैरी कॉम को पद्म विभूषण पुरुस्कार से नवाजा गया। इसके अलावा भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान, पूर्व हॉकी खिलाड़ी एम पी गणेश, फुटबॉल खिलाड़ी बेमबेम देवी, तीरंदाज तरुणदीप सिंह, ओलिंपिक मेडलिस्ट जीतू राय को पद्म श्री अवॉर्ड के लिए चुना गया।

गौरतलब है कि टोक्यो ओलंपिक 2020 में दुनिया की सातवें नंबर की खिलाड़ी सिंधू ने मुसाहिनो फॉरेस्ट स्पोर्ट्स प्लाजा में 53 मिनट चले कांस्य पदक के मुकाबले में चीन की दुनिया की नौवें नंबर की बायें हाथ की खिलाड़ी बिंग जियाओ को 21-13, 21-15 से शिकस्त दी थी।

इससे पहले रियो ओलंपिक्स 2016 के फाइनल में उनको तीन गेम में स्पेन की 2 बार की वर्ल्ड चैम्पियन कैरोलिना मारिन ने 19-21, 21-12, 21-15 (2-1)  से हराया था। हार के बाद भी सिंधु को रजत पदक मिला था।