तीसरे और निर्णायक गेम में दोनों खिलाड़ियों ने एक दूसरे के सामने कड़ी चुनौती पेश की। इस गेम में दोनों खिलाड़ी एक समय 19-19 की बराबरी पर थे, लेकिन क्रिस्टोफरसन ने लगातार दो अंक बनाकर सिंधू का सफर यहीं पर समाप्त कर दिया।रुतपर्णा पांडा और श्वेतपर्णा पांडा की महिला युगल जोड़ी को राउंड-32 के मैच में हांगकांग की ओई की वेनेसा पांग और सुम याउ वोंग से मात्र 28 मिनट में 17-21, 9-21 से हार का सामना करना पड़ा। चेन चेंग कुआन और ह्सू यिन-हुई की चीनी ताइपे की जोड़ी ने ध्रुव कपिला और तनिषा क्रैस्टो को 31 मिनट में 16-21, 11-21 से हराया। (भाषा)#HongKongOpenSuper500
— Vinayakk (@vinayakkm) September 10, 2025
PV Sindhu loses against Denmark's Line Chirstophersen for the first time in six meetings. 21-15 16-21 19-21.
The Dane fights back from a game down to win in three. Sindhu did well to take the lead in Game 3 from 11-15 down but couldn't convert.
BWF pic.twitter.com/IAdbcfJLjs