• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Pro Kabbadi League
Written By
Last Updated : सोमवार, 29 जुलाई 2019 (20:05 IST)

प्रो कबड्डी लीग में दबंग दिल्ली के खिलाफ हरियाणा स्टीलर्स की दूसरी हार

Kabaddi League। कबड्डी लीग में दबंग दिल्ली के खिलाफ हरियाणा स्टीलर्स की दूसरी हार - Pro Kabbadi League
मुंबई। हरियाणा स्टीलर्स को प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 7वें सीजन में अपनी पहली हार का सामना करना पड़ा है। हरियाणा को लीग के 14वें मैच में रविवार को दबंग दिल्ली के हाथों 21-41 से हार का सामना करना पड़ा।
 
हरियाणा की इस सीजन में 2 मैचों में यह पहली हार है, वहीं दबंग दिल्ली की यह लगातार तीसरी जीत है। इस हार के बावजूद पीकेएल में हरियाणा का दिल्ली के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड कायम है।

लीग के इतिहास में अभी भी हरियाणा स्टीलर्स का दबंग दिल्ली के खिलाफ 5-2 का रिकॉर्ड है। हरियाणा स्टीलर्स के कप्तान धर्मराज चेरालाथन ने इस मैच से लीग में अपने 400 टैकल प्वॉइंट्स पूरे किए।
इस मैच में हरियाणा को उनके स्टार रेडर नवीन से काफी उम्मीदें थीं जिन्होंने पिछले मैच में बेतहरीन 14 अंक लेकर टीम को जीत दिलाई थी। नवीन इस मैच में अपने पिछले प्रदर्शन को दोहराने में असफल रहे, जो कि हरियाणा की हार का सबसे बड़ा कारण रहा।
 
नवीन ने अपने बेहतरीन खेल से हरियाणा की उम्मीदों को कायम रखा, लेकिन वे मैच में कुल 9 प्वॉइंट्स हासिल कर सके। उनके अलावा विनय ने 5 अंक बटोरे। यहां एनएससीआई एसवीपी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले के पहले हाफ में दबंग दिल्ली की टीम 15-10 से आगे थी।
 
मैच के दूसरे हाफ में हरियाणा की टीम के पास वापसी का अच्छा मौका था, लेकिन टीम अहम मौकों पर पिछड़ती चली गई और मैच उसके हाथ से निकलता चला गया।

दूसरा हॉफ शुरू होने के कुछ मिनट बाद ही नवीन कुमार ने 2 अंक लेकर दबंग दिल्ली को 18-10 तक पहुंचा दिया। दबंग दिल्ली ने इसके बाद चौथे मिनट में हरियाणा को ऑलआउट करके अपने स्कोर को 22-12 तक पहुंचा दिया।
 
मैच समाप्त होने में 10 मिनट का समय बचा था और दिल्ली ने एक बार फिर हरियाणा को ऑलआउट करके अपने स्कोर को 33-16 तक पहुंचा दिया। दबंग दिल्ली ने इसके बाद लगातार अंक लेते हुए 41-21 से जीत दर्ज कर ली।
 
विजेता दबंग दिल्ली को रेड से 22, टैकल से 9, ऑलआउट से 4 और 6 अतिरिक्त अंक मिले। दबंग दिल्ली के लिए चंद्रन रंजीत ने 11 और नवीन ने 10 अंक लिए। हरियाणा स्टीलर्स टीम को रेड से 16, टैकल से 4 और 1 अतिरिक्त अंक मिला।