प्रो. कबड्डी लीग में दिल्ली ने हरियाणा को हराकर बनाई 'जीत की हैट्रिक'
मुंबई। चंद्रन रंजीत के 11 अंक और नवीन कुमार के 10 अंकों के जबरदस्त प्रदर्शन की बदौलत दबंग दिल्ली ने हरियाणा स्टीलर्स को प्रो. कबड्डी लीग के सातवें सत्र के मुकाबले में रविवार को एकतरफा अंदाज में 41-21 से हरा दिया।
दिल्ली की जीत के हीरो रहे चंद्रन जिन्होंने 17 रेड में 11 अंक जुटाए। दिल्ली ने रेड से 22 अंक जुटाकर हरियाणा के डिफेंस को तार-तार कर दिया। दिल्ली ने डिफेंस में 9 और ऑलआउट से 4 अंक जुटाए। हरियाणा की टीम रेड से 16 और डिफेंस से 4 अंक ही जुटा सकी।
दिल्ली ने लगातार तीसरी जीत हासिल कर जीत की हैट्रिक पूरी कर ली और 15 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई। दबंग दिल्ली ने पिछले 2 मैचों में तेलुगू टाइटंस को 34-33 से और तमिल तलाइवाज को 30-29 से मात दी थी।
हरियाणा को दो मैचों में पहली हार का सामना करना पड़ा। हरियाणा की तरफ से नवीन ने सर्वाधिक 9 अंक बनाए। हरियाणा ने पिछले सत्र में दिल्ली को 3 मैचों में 2 बार हराया था लेकिन इस बार दिल्ली ने दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला जीत लिया।