• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Neemuch tennis
Written By
Last Modified: गुरुवार, 20 सितम्बर 2018 (18:33 IST)

टेनिस में नीमच के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

टेनिस में नीमच के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन - Neemuch tennis
नीमच। प्रदेश में चल रही शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में एक बार फिर नीमच के लॉन टेनिस के खिलाड़ियों ने झंडे गाड़े और अलग-अलग वर्गों में 6 खिलाड़ी स्टेट के लिए क्वालीफाई हुए।
 
इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार 18 सितंबर को रतलाम में आयोजित संभागीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के लॉन टेनिस मुकाबले में 19 वर्ष के ऐज ग्रुप में नीमच के अरुण पाटीदार और हर्षित फरक्या ने धमाकेदार खेल दिखाया और स्टेट के लिए क्वालीफाई हुए जबकि 17 वर्ष के ऐज ग्रुप में नीमच के हातिम नजमी और चिराग फरकिया ने दूसरे जिलों से आए खिलाड़ियों के दांत खट्टे कर दिए और बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए स्टेट के लिए क्वालीफाई हुए वही 14 वर्ष के ऐज ग्रुप में भी नीमच के दो खिलाड़ी क्वालीफाई हुए है।
 
सबसे खास बात यह है की यह सभी खिलाड़ी स्प्रिंग वूड सीनियर सेकंडरी स्कूल के छात्र है पूर्व में भी यह खिलाड़ी स्टेट में अपने खेल का डंका बजा चुके हैं। ये सभी खिलाड़ी अक्टूबर में होने वाली राज्य शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में उज्जैन संभाग का प्रतिनिधित्व करेंगे। इनकी इस उपलब्धि पर ईष्ट-मित्रों ने बधाई दी है।