गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Lionel Messi
Written By
Last Modified: बुधवार, 19 दिसंबर 2018 (09:38 IST)

लियोनेल मैसी ने रिकॉर्ड पांचवीं बार हासिल किया गोल्डन शू

लियोनेल मैसी ने रिकॉर्ड पांचवीं बार हासिल किया गोल्डन शू - Lionel Messi
बार्सिलोना। लियोनेल मैसी ने पिछले सत्र में यूरोप में सर्वाधिक गोल करने पर मंगलवार को रिकॉर्ड पांचवीं बार गोल्डन शू पुरस्कार हासिल किया।


इस स्ट्राइकर ने बार्सिलोना की तरफ से 68 मैचों में 34 गोल किए तथा लिवरपूल के मोहम्मद सालेह और टोटैनहैम के हैरी केन से आगे रहे। चार बार यह पुरस्कार हासिल करने वाले क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने रीयाल मैड्रिड की तरफ से 52 मैचों में 26 गोल किए।
ये भी पढ़ें
ड्रैगन बोट विश्व चैंपियनशिप का इंदौर में होगा आयोजन 40 देशों के 1 हजार से ज्यादा खिलाड़ी होंगे शामिल