मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. lionel messi
Written By
Last Modified: रविवार, 9 दिसंबर 2018 (12:54 IST)

मेसी ने दिखाया फ्री किक का जादू, बार्सिलोना शीर्ष पर बरकरार

lionel messi free kick
मैड्रिड। लियोनेल मेसी ने फ्री किक पर गोल करने की अपने कौशल का जबर्दस्त नमूना पेश करके दो गोल दागे जिससे बार्सिलोना ने शनिवार को ला लिगा फुटबॉल चैंपियनशिप में एस्पेनयोल को 4-0 से करारी शिकस्त दी। 

 
मेसी ने अपने दोनों गोल फ्री किक पर किए और बार्सिलोना को अंक तालिका में शीर्ष पर बनाए रखा। मेसी ने दो गोल करने के अलावा एक गोल करने में मदद भी की। बार्सिलोना के अब 15 मैचों में 31 अंक हैं।
 
एटलेटिको मैड्रिड और सेविला के समान 28 अंक हैं। एटलेटिको ने एल्वेस को 3-0 से हराया जबकि सेविला ने वेलेन्सिया से 1-1 से ड्रॉ खेला। 
ये भी पढ़ें
एडिलेड टेस्ट दिलचस्प मोड़ पर, जीत से भारत 6 विकेट और ऑस्ट्रेलिया 219 रन दूर