बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Kho-Kho Association
Written By
Last Modified: इंदौर , शुक्रवार, 20 अप्रैल 2018 (00:29 IST)

शहर में खो-खो का भव्य आयोजन

शहर में खो-खो का भव्य आयोजन - Kho-Kho Association
इंदौर। भारतीय खो-खो फेडरेशन के तत्वावधान में मध्यभारत खो-खो एसोसिएशन की मेजबानी में एक बार फिर शहर के स्थानीय दर्शकों को देशी खेल खो-खो के रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे। 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' के तहत हो रही इस स्पर्धा में मेजबान मप्र के अलावा मणिपुर, नागालैंड तमिलनाडु व जम्मू-कश्मीर की टीमें पुरुष व महिला वर्ग की टीमें अपनी चुनौती पेश करने इंदौरी जमीं पर आ रही है।

यह आयोजन 21 अप्रैल को हो रहा है। मध्यभारत खो-खो एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित पोरवाल व सचिव नितिन कोठारी ने बताया कि लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के निर्देशन में शहर में यह भव्य स्पर्धा हो रही है। यह स्पर्धा भारत शासन की 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' योजना के अंतर्गत आयोजित की जा रही है।

इस स्पर्धा के लिए  हैप्पी वाण्डरर्स के खेल महर्षि प्रभाकर दादा कुलकर्णी इनडोर स्टेडियम को विशेष रूप से संवारा गया है। यह स्पर्धा संयुक्त टीम के रूप में आयोजित की जा रही है, जिसमें दोनों वर्गों मप्र विरुद्ध तमिलनाडु का मुकाबला होगा। पहली टीम में मध्यप्रदेश के अलावा नागालैंड व मणिपुर के खिलाड़ी एक ही टीम में शामिल रहेंगे, तो वहीं तमिलनाडु की टीम में जम्मू-कश्मीर के खिलाड़ी भी खेलेंगे। इन मुकाबलों की विजेता टीमों को दिल्ली में होने वाले मुख्य दौर के मुकाबले में खेलने का मौका मिलेगा।


भारत सरकार द्वारा खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह स्पर्धा देश के विभिन्न शहरों में आयोजित की जा रही है और इसी के तहत मध्यभारत खो-खो एसोसिएशन को भी इंदौर में मैच कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस एक दिनी स्पर्धा का शुभारंभ 21 अप्रैल को सुबह 10 बजे शिक्षा मंत्री दीपक जोशी, मप्र गृहनिर्माण मंडल के अध्यक्ष कृष्णमुरारी मोघे, भारतीय ओलंपिक संघ के महासचिव राजीव मेहता, आईडीए अध्यक्ष शंकर लालवानी, विधायक सुदर्शन गुप्ता, सभापति अजय सिंह नरुका, खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष सुधांशु मित्तल व सचिव एमएस त्यागी के आतिथ्य में किया जाएगा।

एक भारत श्रेष्ठ भारत योजना के तहत देशभर में 36 राज्यों की 16 टीमें बनाई गई है, और मुकाबले नॉकआउट पद्धति के आधार पर खेले जा रहे है। फाइनल मैच दिल्ली में होगा। स्पर्धा के लिए बीआर नायडू (अतिरिक्त मुख्य सचिव उच्च शिक्षा विभाग) को मुख्य नोडल अधिकारी व डॉ. जयश्री मिश्रा को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इन्हीं के मार्गदर्शन में संपूर्ण स्पर्धा आयोजित की जा रही है।
 
भारत शासन के खेल एवं युवा मामलों के इस भव्य आयोजन को सफल बनाने हेतु मध्यभारत खो-खो एसोसिएसन के पदाधिकारी, कार्यकर्ता तथा वर्तमान खिलाड़ी, पूर्व खिलाड़ी प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग कर रहे है। रेनेसा विवि, देअविवि के विशेष सहयोग साथ प्रशासन एवं नपानि इंदौर भी सहयोग कर रहा है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
चेन्नई सुपरकिंग्स का प्रशंसकों को बड़ा तोहफा, ट्रेन के साथ टिकट और खाना भी फ्री