गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Kashyap and Sai Praneeth out of China Open
Written By
Last Updated : गुरुवार, 7 नवंबर 2019 (15:01 IST)

China open : पारुपल्ली कश्यप और बी. साई प्रणीत हारकर दूसरे दौर से बाहर

China open : पारुपल्ली कश्यप और बी. साई प्रणीत हारकर दूसरे दौर से बाहर - Kashyap and Sai Praneeth out of China Open
फुझोउ। भारतीय बैडमिंटन स्टार पारुपल्ली कश्यप और बी. साई प्रणीत दोनों गुरुवार को यहां चाइना ओपन की पुरुष एकल स्पर्धा के दूसरे दौर से बाहर हो गए। प्रणीत ने डेनमार्क के चौथे वरीय एंडर्स एंटोनसेन के खिलाफ 1 घंटे 24 मिनट तक चुनौती पेश की लेकिन 11वीं रैंकिंग पर काबिज भारतीय को 20-22, 22-20, 21-16 से हार का मुंह देखना पड़ा। इससे पहले कश्यप डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन से सीधे गेम में हारकर बाहर हुए।
 
विश्व रैंकिंग में 25वें स्थान पर काबिज कश्यप को 7वीं वरीयता प्राप्त एक्सेलसेन ने महज 43 मिनट में 21-13, 21-19 से हराया। इस साल कश्यप दूसरी बार एक्सेलसेन से हारे हैं। उन्हें मार्च में इंडिया ओपन में भी इसी प्रतिद्वंद्वी ने हराया था। पूर्व राष्ट्रमंडल खेल चैंपियन कश्यप इंडिया ओपन और कोरिया ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे थे।
 
सात्विसाईराज रंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की मिश्रित युगल जोड़ी का सफर भी समाप्त हो गया। गैरवरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी को दक्षिण कोरिया के सियो सेयुंग जाए और चाए युजुंग की 5वीं वरीय जोड़ी से 21-23, 16-21 से पराजय मिली।