गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. ITTF World Tour, G. Satyan
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 9 नवंबर 2018 (20:03 IST)

वर्ल्ड टूर प्लेटिनम ऑस्ट्रियन ओपन में बड़ा उलटफेर, नंबर 16 के फ्रीटास को हराकर सत्यन अंतिम 16 में

वर्ल्ड टूर प्लेटिनम ऑस्ट्रियन ओपन में बड़ा उलटफेर, नंबर 16 के फ्रीटास को हराकर सत्यन अंतिम 16 में - ITTF World Tour, G. Satyan
नई दिल्ली। भारत के स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी जी. सत्यन ने लिंज में आईटीटीएफ वर्ल्ड टूर प्लेटिनम ऑस्ट्रियन ओपन में बड़ा उलटफेर करते हुए वर्ल्ड नंबर 16 पुर्तगाल के मार्कोस फ्रीटास को हराकर अंतिम 16 में प्रवेश कर लिया।


एकल ड्रॉ में शामिल एकमात्र भारतीय सत्यन ने इस इलीट प्लेटिनम टूर्नामेंट के अंतिम-32 राउंड में फ्रीटास को 4-3 से हराया। वर्ल्ड नंबर-35 सत्यन ने पहला गेम 4-11 से गंवाने के बाद जोरदार वापसी की और अपनी स्वाभाविक आक्रामकता दिखाते हुए बाकी के 2 गेम 11-9, 11-9 से जीत लिए और 2-1 की बढ़त बना ली।

पुर्तगाली खिलाड़ी हालांकि हार मानने के मूड में नहीं था और उसने अगले 2 गेम 11-8, 11-6 से जीतते हुए मुकाबले को रोचक बना दिया। फ्रीटास 3-2 से आगे हो चुके थे। सत्यन के लिए अब 'करो या मरो' का वक्त था और उन्होंने पहले तो 11-9 की जीत के साथ मुकाबला 3-3 से बराबर कर लिया।

अब इस मैच का फैसला अंतिम गेम पर निर्भर था और सत्यन ने 11-7 से गेम जीतकर मुकाबला 4-3 से अपने नाम किया। क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए सत्यन का सामना चीन के वर्ल्ड नंबर-2 जू जिन से होगा। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
नहीं मिला टिकट, कांग्रेस नेता ने सिंधिया की प्रतिमा के नीचे खाया जहर