सोमवार, 30 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Iran won the volleyball title
Written By
Last Updated : रविवार, 22 सितम्बर 2019 (17:09 IST)

ईरान ने जीता वॉलीबॉल खिताब, पाकिस्तान से हारा भारत

ईरान ने जीता वॉलीबॉल खिताब, पाकिस्तान से हारा भारत - Iran won the volleyball title
तेहरान। पुरुष एशिया वॉलीबॉल चैंपियनशिप का खिताब ईरान ने ऑस्ट्रेलिया को लगातार सेटों में 25-14, 25-17, 25-21 से हराकर जीत लिया। 7वें-8वें स्थान के प्लेऑफ मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 3-2 से हरा दिया है।
 
ईरान तीसरी बार यह खिताब जीता है। इससे पूर्व शनिवार को जापान ने दक्षिण कोरिया को 25-23, 25-17, 23-25, 25-22 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया।
 
ताइपे ने चीन को 5वें-6ठे स्थान के प्लेऑफ में 25-16, 23-25, 25-20, 25-16 से हराकर 5वां स्थान हासिल किया जबकि पाकिस्तान ने भारत को 7वें-8वें स्थान के प्लेऑफ में कड़े संघर्ष में 25-23, 25-21, 20-25, 19-25, 15-9 से हराकर 7वां स्थान हासिल किया।
 
ये भी पढ़ें
World Wrestling में चोट के कारण दीपक पुनिया फाइनल से हटे, रजत से करना पड़ा संतोष